November 27, 2024

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण की 13 सीट के लिए मतदान कल, ‘PDA की एकता ही सुनहरा भविष्य बनाएगी: अखिलेश यादव

0

कन्नौज
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की 13 सीट के लिए सोमवार को यानी कल मतदान होगा। जिन सीटों पर मतदान होगा उनमें  अकबरपुर, बहराइच, इटावा, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, शाहजहांपुर और कानपुर लोकसभा सीट शामिल है। इन सीटों पर 130 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि ''पीडीए की एकता ही सुनहरा भविष्य बनाएगी।'' साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है।

 'एकजुट होकर वोट डालने का संकल्प लें'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मतदान से पहले अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरा है। उन्होंने कहा कि ''लोकसभा चुनाव के अगले चारों चरणों में सब एकजुट होकर ख़ुद भी और दूसरों को भी ‘इंडिया गठबंधन’ मे शामिल सपा, कांग्रेस व अन्य दलों के प्रत्याशियों को जिताने के लिए वोट डालने का संकल्प लें। पीडीए की एकता ही सुनहरा भविष्य बनाएगी।''

'संविधान सुरक्षित रहेगा तो सबका मान-सम्मान सुरक्षित रहेगा'
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डाला है। जिसमें उन्होंने लिखा, ''हमारी सीधी अपील के बाद जिस तरह से बहुजन समाज के लोग समर्थन देने के लिए लगातार आगे आ रहे हैं उससे भाजपा के ख़िलाफ़ हमारी ‘संविधान और आरक्षण’ बचाने की लड़ाई को नई ताकत मिली है। पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व सपा की ‘बाबासाहेब वाहिनी’ से लोग संपर्क करके अपना सहयोग दे रहे हैं। बहुजन समाज के लोगों के साथ आ जाने से सामाजिक न्याय के हमारे संघर्ष में नया उत्साह आ गया है। ऐसा लग रहा है कि हमारी ताक़त कई गुनी बढ़ गयी है। हम फिर से दोहरा रहे हैं कि ‘संविधान ही संजीवनी’ है। जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा, तब तक हम सबका मान-सम्मान-स्वाभिमान और अधिकार सुरक्षित रहेगा।'' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed