नेशनल माईनिंग मिनिस्टर कॉन्क्लेव में शामिल होंगे खनिज मंत्री सिंह
भोपाल
खनिज साधन मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह हैदराबाद के गचिबोवली में केन्द्रीय खान मंत्रालय द्वारा 9 एवं 10 सितंबर को होने वाले नेशनल माइनिंग मिनिस्टर कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस में सभी राज्यों के खनिज मंत्री, खानों के प्रधान सचिव और राज्य के डीएमजी एवं डीजीएम भी शामिल होंगे।
मंत्री सिंह ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में खनिज क्षेत्र में राज्य सरकारों के सामने आने वाली समस्याओं से निपटने पर चर्चा की जाएगी। कॉन्क्लेव का उद्देश्य खान मंत्रालय और विभिन्न राज्य सरकारों के बीच संबंधों को मजबूत करना है। राज्य सरकार द्वारा खनन क्षेत्र में किए गए प्रयासों और एनएमईटी निधियों का प्रभावी उपयोग किये जाने पर भी चर्चा की जाएगी। मंत्री सिंह ने बताया कि 2014 के बाद से खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 में विभिन्न संशोधन लाये गये, जिससे उत्पादन बढ़ाने और व्यापार करने में आसानी हो और खनन के क्षेत्र में पारदर्शिता और सुधार किया जा सके। अधिनियम में संशोधन के लिए खान मंत्रालय लगातार बैठक, सम्मेलन और प्रदर्शनी के माध्यम से इस क्षेत्र में चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करता रहा है।
खनिज मंत्री सिंह ने बताया कि खनिज क्षेत्रों में नई नीतियों को तैयार करने और उसमें नीतिगत सुधारों की भी आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि आने वाले 25 वर्षों में खनिज की वैश्विक मांग वर्तमान उत्पादन से अधिक हो जाएगी, जो राज्य की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।