November 24, 2024

जोधपुर में बढ़ती चोरियों को लेकर घेराव, गुस्साए ग्रामीणों ने लूणी थाना पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

0

जोधपुर.

जोधपुर के लूणी क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटना को लेकर सोमवार को लोगों का आक्रोश भड़क गया। काफी संख्या में लोगों ने दोपहर में लूणी थाने का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे की सूचना मिलने के बाद बोरानाड़ा एसीपी लूणी थाने पहुंचे और लोगों को शांत किया। करीब एक घंटे तक चली वार्ता के बाद अधिकारियों ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त किया गया।

लूणी थाना क्षेत्र के सरेचा गांव में 15 दिन पहले दो मकानों में लाखों रुपये की चोरी हुई थी। इससे पहले भी क्षेत्र में चोरी की कई घटना हो चुकी है। चोरी की इस घटना के दिन भी ग्रामीणों काफी आक्रोश जताया था। उस समय पुलिस ने सात दिन में आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया था, लेकिन 15 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली थे। इसके चलते सरेचा और शिकारपुरा गांव के सरपंच के नेतृत्व में महिलाओं और पुरुषों ने धरना प्रदर्शन किया। बोरानाड़ा एसीपी व ग्रामीणों के बीच करीब एक घंटे तक वार्ता चली। एसीपी ने अगले सात दिनों में क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना समाप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed