September 27, 2024

पंजाब सरकार ने गन्ना किसानों की बकाया राशि का भुगतान किया

0

चंडीगढ़
 पंजाब के गन्ना किसानों के लिए राहत की खबर आई है क्योंकि उनकी बकाया राशि का भुगतान कर दिया गया है. पंजाब सरकार ने गन्ना किसानों के खाते में 75 करोड़ की बकाया राशि जमा करवा दी है. इसके साथ ही गन्ना किसानों का सरकार के साथ चल रहा विवाद अब काफी हद तक थमता हुआ नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बताया कि राज्य सरकार ने गन्ना किसानों को अदायगी के तौर पर 75 करोड़ रुपए शूगरफेड्ड, पंजाब के द्वारा जारी कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि संबंधित काश्तकारों के खातों में यह रकम जमा करवा दी गई है. भगवंत मान ने कहा कि इस अदायगी के बाद अजनाला, बटाला, बुढ्ढेवाल, भोगपुर, फाजिल्का, गुरदासपुर, मोरिंडा, नकोदर और नवांशहर की तरफ गन्ना काश्तकारों का कोई बकाया नहीं बचा है.

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि ये बकाया अदायगियां पिड़ायी सीजन 2021-22 से संबंधित हैं और पहली बार किसानों के सभी बकाए जारी किये गए हैं. उन्होंने कहा कि 75 करोड़ रुपए की इस अदायगी से राज्य की सहकारी चीनी मिलों ने गन्ना किसानों के सभी बकाए भुगता दिए हैं. भगवंत मान ने कहा कि अब तक गन्ना किसानों को 619.62 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है और फिलहाल किसानों का कुछ भी बकाया नहीं है.

किसानों के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार की दृढ़ वचनबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार इसलिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है. उन्होंने कहा कि फसलीय विभिन्नता के द्वारा किसानों की आय में विस्तार करके कृषि को लाभप्रद धंधा बनाने के लिए लगातार ठोस प्रयास किये जा रहे हैं.

भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार इसलिए सहृदय यत्न कर रही है कि यह यकीनी बनाया जाए कि 2022-23 के आगामी गन्ने के सीजन में ऐसी कोई भी अनावश्यक देरी न हो और किसानों को उनकी उपज की अदायगी समय पर मिले. गौरतलब है कि गन्ने की बकाया राशि को लेकर किसानों ने फगवाड़ा नेशनल हाईवे जाम कर दिया था, जिसे सरकार के आश्वासन के बाद खोला गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *