November 25, 2024

दौसा में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समाने चल रहे एक नाम के दो स्कूल, दोनों को नोटिस भेजकर माँगी रेपोर्ट

0

दौसा.

दौसा शहर में संचालित शिवाजी आदर्श पब्लिक शिक्षण संस्थान समिति कि राधा सैनी माने तो वो इस संस्थान में कोषाध्यक्ष है और ये शिक्षण संस्था 1994-95 से शुरू हुई थी l जिसमें समय-समय पर विभागीय जांच और अन्य सभी प्रक्रियाएं पूरी करते हुए निरंतर संचालन हो रहा है। इधर राधा सैनी ने बताया कि कुछ सदस्यों के द्वारा शिवाजी आदर्श पब्लिक शिक्षण संस्थान समिति के पदाधिकारीयों और सदस्यों को बिना सूचना दिए बिना मीटिंग किए एक साथ ही काफी पदाधिकारी को परिवर्तित करते हुए अचानक 19 मई 2023 को संस्था के 24 में से 16 पदाधिकारी परिवर्तित कर दिए l

इसी संस्था में सचिव रहे राम अवतार सैनी ने पहले तो 2017 में सुपुर्दगी नामा दिया और उसके बाद 2020 में संस्था से त्यागपत्र भी दे दिया, लेकिन उसके बावजूद मिली भगत करते हुए संस्था संचालन के नियमों को ताक में रखकर न सिर्फ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बल्कि रजिस्ट्रार सहकारी संस्था को भी अंधेरे में रखा गया है। संस्था के  प्रिंसिपल पद पर कार्य कर रहे मीठालाल सैनी ने भी आरोप लगाया कि संस्था की कार्यकारिणी में फर्जी तरीके से फेरबदल करते हुए अकारण ही यह फर्जीवाड़ा किया गयाl जबकि पूर्व में संकल्प सीनियर सेकेंडरी विद्यालय था, जो जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय के ठीक सामने मौजूद हैl  दोनों विद्यालय ही शिवाजी आदर्श पब्लिक शिक्षण समिति के नाम से वर्तमान में संचालित हैंl रातों-रात संकल्प नाम के विद्यालय भवन पर शिवाजी आदर्श पब्लिक शिक्षण संस्थान का बैनर लग गयाl राधा सैनी का कहना तो ये भी है कि संस्था में सचिव रहे राम अवतार सैनी ने पहले तो 2017 में सुपुर्दगी नामा दिया और उसके बाद 2020 में संस्था से त्यागपत्र भी दे दिया लेकिन उसके बावजूद मिली भगत करते हुए संस्था संचालन के नियमों को ताक मे रखकर न सिर्फ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बल्कि रजिस्ट्रार सहकारी संस्था को भी अंधेरे में रखा गया है। उधर, पूर्व में यहां संचालित संकल्प सेकंडरी विद्यालय के नाम से और अब शिवाजी आदर्श पब्लिक शिक्षण संस्थान के सचिव बलराम शर्मा ने कहा है कि हमने पूर्व में संकल्प सीनियर सेकेंडरी के नाम से स्कूल चलाया है l लेकिन इस साल हम शिवाजी आदर्श पब्लिक शिक्षण संस्थान के नाम से संस्थान संचालित करेंगे, इस सारे मामले में मजे की बात तो यह है कि बलराम शर्मा नाम का यह व्यक्ति संकल्प सीनियर सेकंडरी विद्यालय में भी सचिव के पद पर अब भी है l शिवाजी आदर्श पब्लिक शिक्षण संस्थान में भी सचिव के पद पर कार्यरत है l

इस मामले पर दौसा जिला शिक्षा अधिकारी बोले
दौसा घनश्याम मीणा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने कहा कि शिवाजी आदर्श पब्लिक शिक्षण संस्थान के नाम से दो विद्यालय संचालित हैं, जिनमें से एक विद्यालय वर्ष 2023-24 में संकल्प के नाम से संचालित थाl अब वह विद्यालय अब वह विद्यालय भी शिवाजी शिक्षण संस्थान के नाम से संचालित हो रहे है तथा दूसरा विद्यालय शिवाजी शिक्षण संस्थान के नाम से पूर्व से संचालित है दोनों को नोटिस भेज दिया गया है कि स्पष्ट करें कि यह मामला क्या है तीन दिन में रिपोर्ट आ जाएगी, उसके बाद तथ्यात्मक कार्रवाई करने की बात जिला शिक्षा अधिकारी कर रहे हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *