November 15, 2024

थम रहे हैं कोरोना केस, बीते 24 घंटों में 6 हजार मामले, एक्टिव मरीज भी 50 हजार से हुए कम

0

नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार (9 सितंबर) को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,093 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कोरोना रिकवरी रेट लगभग 98.70 प्रतिशत पर पहुंच गई और कुल रिकवरी का आंकड़ा 4,39,06,972 तक पहुंच गया।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों में भी गिरावट हुई है, कुल सक्रिय मामले घटकर 50 हजार से 49,636 हो गए हैं। कल पंजीकृत सक्रिय मामले 50,342 थे। 24 घंटे की अवधि में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या में 706 मामलों की कमी दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.11 प्रतिशत शामिल है। देश में अब कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5,28,121 है। भारत में कोविड-19 महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 8 सितंबर तक भारत में कोरोना सैंपल जांच के लिए 88,87,10,787 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 3,16,504 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,14,55,91,100 है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 28 लाख 09 हजार 189 वैक्सीन डोज दी गई है।
 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट 1.37 प्रतिशत थी। एक दिन में 182 केस दर्ज किए गए। वहीं 3 लोगों की एक दिन में कोविड से मौत हुई। पिछले दिन किए गए 13,309 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *