September 28, 2024

RCB के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की क्या संभावनाएं हैं, इस समीकरण से समझ लिजिए

0

नई दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ के लिए आखिरी जंग चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच है। केकेआर, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। ऐसे में अब चौथी टीम कौन होगी इसका फैसला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से तय होगा। सीएसके के खिलाफ मैच में आरसीबी को हर हाल में जीत चाहिए। सिर्फ जीत ही नहीं उसके मैच में किस्मत का भी साथ चाहिए होगा।

पिछले पांच मैचों में लगातार जीत के साथ आरसीबी की टीम ने अब तक अपनी उम्मीदों को कायम रखा है, लेकिन प्लेऑफ के लिए समीकरण अब काफी पेचीदा हो चला है। ऐसे में आइए समझते हैं कि आरसीबी के लिए क्या-क्या संभावनाएं बन रही है जिससे कि वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

आरसीबी प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी?

आरसीबी का अंतिम लीग मुकाबला सीएसके के साथ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में है। आरसीबी के सामने इस मैच में एक साथ कई चुनौतियां हैं। सबसे पहला यह कि मैच में बारिश की संभावना है, जिससे आरसीबी के लिए क्वालीफाई करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। सीएसके के खिलाफ मैच में आरसीबी को एक बड़ी जीत की जरूरत है। चिन्नास्वामी में अगर बारिश आती है और मैच कम ओवर का हो जाता है, तो मामला और भी पेचीदा हो जाएगा। ऐसे में मैच कितने ओवर का होगा, इसपर आरसीबी के लिए क्वालीफाई करने का चांस बदल जाएगा।

आरसीबी के लिए प्लेऑफ के सेनेरियो की बात की जाए तो अगर 20 ओवर का पूरा मैच होता है तो आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करते हुए कम से कम 200 या उससे अधिक रन बनाने होंगे। इसके बाद उसे सीएसके को कम से कम 18 या उससे ज्यादा रन से हराना होगा। वहीं अगर मैच में बारिश आती है और ओवर में कटौती की जाती है तो फिर समीकरण फिर बदल जाएगा। उदाहरण के लिए अगर मैच सिर्फ 5 ओवर का होता है और आरसीबी पहले बैटिंग करते हुए 80 रन बना लेती है, तो उसे सीएसके को 62 रन से कम पर रोकना होगा।

सीएसके हारकर भी पहुंच जाएगी प्लेऑफ में

प्लेऑफ में अंतिम स्थान के लिए आरसीबी को हर हाल में अच्छे रन रेट के साथ सीएसके को हराना जरूरी हो गया है। वहीं सीएसके की टीम हारने के बाद भी क्वालीफाई कर सकती है। इसके लिए सिर्फ यही शर्त है कि उनका नेट रन रेट आरसीबी से कम ना हो। दरअसल रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम का नेट रन रेट फाफ डू प्लेसिस वाली टीम से बेहतर है। ऐसे में सीएसके को सिर्फ आरसीबी के खिलाफ मामूली हार से भी काम चल जाएगा।

इसके अलावा आईपीएल के 17वें सीजन में बारिश के कारण भी प्लेऑफ के समीकरण पर काफी असर पड़ा है। खास तौर से गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स के बीच हुए मैच का नतीजा काफी कुछ बदल सकता था। क्योंकि इस मैच में अगर गुजरात की टीम सनराइजर्स को हरा देती तो प्लेऑफ के लिए दो स्थान बने रहते। फिर आरसीबी के लिए उतनी मुश्किल नहीं होती है, लेकिन अब आरसीबी को अपने खेल के साथ-साथ किस्मत को भी चमकाना होगा। आरसीबी और सीएसके के बीच मुकाबला 18 मई, शनिवार को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *