September 28, 2024

उदयपुर में एसीबी टीम ने कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार, 15 हजार रुपये की मांगी थी रिश्वत

0

उदयपुर/डूंगरपुर.

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के एक कांस्टेबल को एसीबी उदयपुर की टीम ने शुक्रवार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल रोहित कुमार ने परिवादी से कहा था कि रिश्वत की राशि एरिया के डीएसपी और थानाधिकारी को पहुंचाई जाएगी। शिकायतकर्ता श्यामसुंदर ने एसीबी उदयपुर को बताया कि वह पेट्रोल पंपों से डीजल खरीदकर गांवों में बेचता है।

शिकायतकर्ता श्यामसुंदर ने एसीबी उदयपुर को बताया कि गांवों में बेचने का उसके पास इसका परमिट नहीं है। नियम विरुद्ध काम होने के कारण कांस्टेबल रोहित कुमार ने उससे 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी और राशि नहीं देने पर गिरफ्तार करने धमकियां दे रहा था। एसीबी ने परिवादी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कल रिश्वतखोर कांस्टेबल को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *