दौसा में ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ, राजेन्द्र प्रधान ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
दौसा.
दौसा जिले के महवा विधायक राजेन्द्र प्रधान ने शुक्रवार को महुवा विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में 'विधायक आपके द्वार' कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आमजन की समस्याओं को दूर करने की दिशा में गांव-गांव ढाणी पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विधायक राजेंद्र प्रधान ने महुवा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर लोगों की समस्याएं जानीं।
विधायक राजेंद्र प्रधान ने महुवा विधानसभा क्षेत्र के सलेमपुर थाना, जलालपुर, सुल्तानपुरा, ढन्ड, शीशवाड़ा, समसपुर, नाहिड़ा, साहिड़ा, बड़ा गांव, खानपुर, तालचिडि, बाड़ा बुजुर्ग, गौहंडी मीना, कुतकपुर, मीना खेडिया, लांगडीपुरा, पावटा, गाजीपुर, खावदा, भोपर, गहनौली आदि गांवों में ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पहुंचकर लोगों की समस्याएं जानीं। उधर, इस दौरान विधायक आमजन के साथ ग्रामीणों के बीच बैठकर जनता दरबार में जनता से जुड़ी समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करने की दिशा में संबंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता की। साथ ही उक्त समस्याओं को शीघ्र हर हाल में दूर करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए।