पप्पू यादव अमेठी और रायबरेली में कर रहे कांग्रेस का प्रचार, राहुल की जगह प्रियंका गांधी को बता रहे भविष्य!
पटना.
अपनी पार्टी (जन अधिकार) का विलय करवाकर कांग्रेस में शामिल होने के बावजूद निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पप्पू यादव फिर से चर्चा में हैं। इन दिनों वह यूपी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बिहार में कांग्रेस नेताओं ने उन्हें कांग्रेसी नहीं माना। महागठबंधन ने पप्पू यादव के विरोध में उम्मीदवार भी खड़ा कर दिया। लेकिन, इन सब के बावजूद पप्पू यादव उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं।
कांग्रेस के लिए यूपी घूम अलग संदेश दे रहे हैं। पप्पू यादव ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को वोट देने की अपील कर रहे हैं। पप्पू यादव ने कहा कि प्रियंका गांधी कल आपका भविष्य हो सकती हैं। वह आपकी बेटी हैं। जैसे आपकी बेटी प्यारी है, वैसे ही प्रियंका गांधी भी देश की बेटी है। वह हमेशा बेटी की तरह आपके पास आते हैं। उनके दिल में सबके लिए जगह है। इसलिए प्रियंका गांधी ने अमेठी चुना। जब-जब सोनिया गांधी को किसी ने गाली दी, तब तक कांग्रेस की सरकार बनी है। असम के मुख्यमंत्री ने दिल्ली में जिस तरह उन्हें गाली दी। मुझे लगता है कि बेटी को गाली देने का मतलब है कि सर्वनाश देना। जिसने अपनी पति के शहादत के बाद अपने बच्चों को और देश को संभाला, उसकी जितनी तारीफ की जाए, वह कम है। वह देश की बहू नहीं बेटी है।
रायबरेली, अमेठी में प्रचार क्यों कर रहे पप्पू
पत्रकारों ने जब पप्पू यादव से सवाल पूछ कि रायबरेली, अमेठी में ही आप चुनाव प्रचार क्यों कर रहे हैं? इसका जवाब देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि गांधी परिवार से मुझे काफी स्नेह है। इस परिवार ने देश को काफी कुछ दिया है। मेरी यहां जरूरत है। इसलिए मैं यहां चुनाव प्रचार करने के लिए आ गया।