September 28, 2024

सहकार ग्लोबल रेत कंपनी नियमों को ताक में रखकर चला रहा अवैध कारोबार, आदेशों को दिखा रहा ठेंगा

0

शहडोल
आज यह पहली बार नहीं की रेत बालू ठेका कंपनियों के द्वारा मध्य प्रदेश के समूचे जिलों में अपना आतंक फैला कर रखा गया रेत ठेका कंपनियों के द्वारा लगातार ओवरलोडिंग तो किया ही जाता है साथ ही यातायात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों को ताक में रखकर अपना तिजोरी भरने में लगे हुए हैं आम जनमानस के स्वास्थ्य और व्यवस्था को अनदेखा करते हुए अपने मनमानी पर उतारू है।

शहडोल में सहकार ग्लोबल रेत ठेका कंपनी ने मचा रखा आतंक

मध्य प्रदेश का एक बहुचर्चित जिला शहडोल जहां पर वंशिका ट्रेडर्स के बाद अब सहकार ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को जिले में रेत बालू का ठेका मिला हुआ है जो जगह-जगह निर्धारित स्थान से रेत निकालकर सप्लाई कर रही है बीच शहरों से गुजरते हुए उनके द्वारा अपने वाहनों में ओवरलोडिंग करके पैसा कमाने में लगे हुए जिससे आए दिन लोग बाग अपनी जान माल को बचाते नजर आते हैं। सहकार ग्लोबल कंपनी रेत ढुलाई के समय ओवरलोडिंग तो अपने वाहनों में करके रखते ही है साथ ही यातायात नियमों का भी अनदेखी करते हैं इनके द्वारा ओवरलोडिंग वाहनों के ऊपर रेत को ढकने के लिए किसी भी प्रकार से तिरपाल वगैरा का प्रयोग नहीं किया जाता जिससे गाड़ी के ऊपर से उड़ने वाली डस्ट बालू आने जाने वाले राहगीरों के आंखों में चले जाने से किसी भी प्रकार की जान माल की घटना घट सकती है और घटती ही रहती है इनके द्वारा क्षेत्र में धूल डस्ट उड़ा करके प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियम कानून की भी अवहेलना की जा रही है किसी भी प्रकार से अपने वाहन को चलाने से पूर्व मार्गो में पानी की सिंचाई नहीं किया जाता जो खुला उल्लंघन है कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी के द्वारा समस्त नियम कानून को ताक में रखकर शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर रेत ठेका की राशि से शासन को राजस्व का भरपूर चूना लगाकर हजारों गुना माल बटोरने में लगे हुए हैं जिन पर आज तक प्रशासन किसी भी कार्यवाही करने में असहाय साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *