November 29, 2024

कलेक्टर ने सुदूर व संवेदनशील इलाकों मे नियद नेल्लानार योजना के कार्यों का किया निरीक्षण

0

दंतेवाड़ा
जिले के कलेक्टर मयंक चतुवेर्दी ने अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान "नियद नेल्लानार योजना" के तहत कामालूर,बासनपुर,झीरका एवं भाँसी पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कहा कि इन इलाकों के गावों में विकास की गति में तेजी लाने और सरकार की योजनाओं से अंतिम व्यक्ति को जोड?े "नियद नेल्लानार योजना" की शुुरूआत की गई है। शासन के निदेर्शानुसार सुदूर संवेदनशील, पहुंचविहीन एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की गति को बढ़ाने एवम ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के  मद्देनजर केन्द्र और राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं से अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने, के उद्देश्य से"नियद नेल्लानार योजना" (आपका अच्छा गांव) के तहत सड़क, बिजली, पानी, राशन सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन जैसे अन्य प्रकार की बुनियादी सुविधाए उपलब्ध कराई जाएंगी इसके साथ ही उन्होंनेअ धिकारियों को दिशा निर्देश  दिए।

विदित हो कि बीते दिन प्रदेश की प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती निहारिका बारिक के द्वारा संभागीय स्तरीय "नियद नेल्लानार योजना" के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। इसी कड़ी में कलेक्टर चतुवेर्दी ने "नियद नेल्लानार योजना" ग्रामों के भ्रमण में रहे। इस दौरान चयनित ग्राम पंचायत   अंतर्गत ग्रामीणों द्वारा सृजित मांगो पर चर्चा कर  स्वीकृति प्रदाय करने हेतु आश्वस्त किया इसके साथ ही उन्होंने"नियद नेल्लानार के ग्रामों में शिक्षण संस्थाओं को शिक्षण सत्र प्रारंभ होने से पूर्व कार्य पूर्ण कराने तथा सभी विभागीय अमलों को शासन की योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्यों को त्वरित कार्यवाही करने को कहा, वहीं ग्राम बासनपुर में चल रहे आधार शिविर का भी निरीक्षण किया। जिसमें ग्राम के शत प्रतिशत 0-8 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनाया गया। उक्त भ्रमण के दौरान दंतेवाड़ा एसडीएम  जयंत नाहटा, कार्यपालन अभियंता ग्रा.यां.सेवा, अनु.अधि.ग्रा.यां. सेवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दंतेवाड़ा सुक्रांति ध्रुव, ग्राम के सरपंच, ग्राम के सचिव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *