September 28, 2024

भारत और रूस की दोस्ती जग जाहिर, भारतीयों को बिना वीजा एंट्री देगा रूस, समझौते की तैयारी शुरू

0

रूस
भारत और रूस की दोस्ती जग जाहिर है। इसमें एक और अध्याय जोड़ते हुए रूस ने भारतीयों के लिए एक खास प्लान का ऐलान किया है।  भारत और रूस दोनों देशों के बीच  यात्रा को आसान बनाने के लिए वीजा मुक्त समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले हैं। इस द्विपक्षीय समझौते पर रूस और भारत के बीच परामर्श जून में शुरू होगा। एक रूसी मंत्री ने कहा है कि मॉस्को और नई दिल्ली वीजा-मुक्त समूह पर्यटक आदान-प्रदान शुरू करके अपने पर्यटन संबंधों को मजबूत करने के लिए तैयार हैं।
 
मीडिया ने रूसी आर्थिक विकास मंत्रालय के बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग और विशेष परियोजना विभाग की निदेशक निकिता कोंद्रतयेव के हवाले से कहा, "भारत के साथ मुक्त वीजा समझौते पर बातचीत अंतिम चरण में है।" यही नहीं कोंडरायेव ने कहा कि रूस ने चीन और ईरान के साथ पहले से स्थापित वीजा-मुक्त पर्यटक आदान-प्रदान की सफलता को दोहराने की योजना बनाई है। रूस और चीन ने पिछले साल 1 अगस्त को अपना वीजा-मुक्त समूह पर्यटक आदान-प्रदान शुरू किया था। इसी तरह, रूस और ईरान के बीच वीजा-मुक्त समूह पर्यटक आदान-प्रदान उसी तारीख को शुरू हुआ, जिससे पर्यटन सहयोग के एक नए युग की शुरुआत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *