पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर तीन बजे तक 47.55% मतदान
नोएडा
पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति और दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है।
हमीरपुर में शहर के बूथ संख्या सात में मतदान करने पहुंची केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन के साथ कार्मिक सेल्फी लेते नजर आए। इस दौरान भाजपा चेयरमैन कुलदीप निषाद भी मौजूद रहे।
फीसदी मतदान
अमेठी सीट पर 45.13 फीसदी मतदान
कैसरगंज सीट पर 46.01 प्रतिशत वोटिंग
कौशांबी सीट पर 43.01 फीसदी मतदान
गोंडा सीट पर 43.23 प्रतिशत वोटिंग
जालौन सीट पर 46.22 फीसदी मतदान
झांसी सीट पर 52.53 प्रतिशत मतदान
फतेहपुर सीट पर 47.25 फीसदी मतदान
फैजाबाद लोकसभा सीट पर 48.66 प्रतिशत वोटिंग
बांदा लोकसभा सीट पर 48.08 फीसदी मतदान
बाराबंकी लोकसभा सीट पर 55.35 प्रतिशत वोटिंग
मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर 51.08 फीसदी मतदान
रायबरेली लोकसभा सीट पर 47.83 प्रतिशत मतदान
लखनऊ सीट पर 41.90 प्रतिशत वोटिंग
हमीरपुर सीट पर 48.87 फीसदी मतदान