डिप्टी सीएम शर्मा कवर्धा सड़क दुर्घटना में पीड़ितों के गांव पहुंचकर मृतकों के परिजनों से की मुलाकात
कवर्धा
डिप्टी सीएम विजय शर्मा कवर्धा सड़क दुर्घटना में पीड़ितों के गांव सेमरह पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. डिप्टी सीएम शर्मा ने मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. डिप्टी सीएम शर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से टेलीफोन से बात कराई. सीएम विष्णुदेव साय ने परिजनों से संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाते हुए कहा इस दुख की घड़ी में सरकार आपके साथ है और हरसंभव मदद की जाएगी. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए एवं घायलों को 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि दिलाने की घोषणा.
डिप्टी सीएम विजय शर्मा कवर्धा के सुदूर वनांचल गांव बाहपानी घटना स्थल पहुंचे. सड़क हादसे को लेकर उन्होंने कलेक्टर और एसपी के अलावा स्थानीय लोगों से जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने मौके का मुआयना भी किया. दुर्घटना को लेकर शोक जताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से घायलों का बेहतर उपचार कराया जा रहा और मृतक के परिजनों को भी हरसंभव मदद शासन ओर से की जाएगी.