September 26, 2024

खनिज विभाग ने देवास में 3 दिन में पकड़े 50 से ज्यादा डंपर, जिला कलेक्टर का कार्रवाई पर बड़ा खुलासा

0

देवास

 मध्य प्रदेश के देवास जिले में खनिज विभाग ने 3 दिन में 50 से ज्यादा ओवरलोड डंपर को पकड़ा है. खनिज विभाग ने इन पर लाखों रुपये का दंड लगाया है. देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. कलेक्टर ने इस अभियान को चलाने के पीछे कई कारण बताएं है.

देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि पिछले काफी दिनों से इस संबंध में शिकायत मिल रही थी. इस शिकायत में बताया गया कि देवास जिले से अवैध रुप से ओवरलोड खनिज का परिवहन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसी शिकायत पर खनिज विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

डंपरों की लगातार मिल रही थी शिकायत
इसके बाद देवास जिले में ही ओवरलोड डंपर से दुर्घटना का एक मामला सामने आया था. जिसके बाद कार्रवाई में और तेजी लाने के आदेश दिए गए थे. इसी के चलते पिछले तीन दिनों में 50 डंपर पकड़े गए हैं. पकड़े गए डंपर में रेत का अवैध रुप से ओरवरलोड करके परिवहन किया जा रहा था.

इस कार्रवाई को लेकर देवास कलेक्टर ने बताया कि इन ओवरलोड डंपरों की वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसके अलावा सड़क भी खराब हो रही थीं. जिसके बाद इन अवैध डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

बालू रेत के दाम में आया उछाल
खनिज विभाग की कार्रवाई के बाद बालू रेत के दाम में भी उछाल आया है. अवैध डंपरों और खनिज पर लगाम लगाने के लिए खनिज
अधिकारी रश्मि पांडे, इंस्पेक्टर गणेश विश्वकर्मा, राजकुमार बराठे के नेतृत्व में चलाया जा रहा है. अभियान में मंगलवार (22 मई) को भी चार गाड़ी पकड़ी गई है.

अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. बालू रेत के व्यापारियों का कहना है कि कार्रवाई के बाद गाड़ियां चलना बंद हो गई हैं, जिससे बाजार में कीमतें बढ़ गई हैं. पहले बालू रेट 65 रुपये फीट बिक रहा था, जो कि कार्रवाई के बाद 70 रुपये तक पहुंच गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed