November 24, 2024

अब आर-पार के मूड में स्वाति मालीवाल, अपनी ही पार्टी पर लगाए गंभीर आरोपी

0

नई दिल्ली
 'मैंने अपनी स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है, इंसाफ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूंगी। इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूं पर हार नहीं मानूंगी।' इस टिप्पणी के साथ ही आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल आर-पार के मूड में आ गई हैं। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल के साथ 13 मई को सीएम आवास पर हुई कथित मारपीट पर घमासान थमता नहीं दिख रहा। इस मामले में अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगा है। अभी बिभव पुलिस की गिरफ्त में ही हैं। इस बीच स्वाति मालीवाल लगातार मारपीट के मामले में अपनी ही पार्टी आप पर जमकर अटैक कर रही हैं। एक बार फिर उन्होंने एक्स पर पोस्ट के जरिए पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

स्वाति मालीवाल का पार्टी पर गंभीर आरोप

स्वाति मालीवाल ने बुधवार को 'एक्स' पर अपनी बात रखते हुए चौंकाने वाला दावा किया। उन्होंने लिखा, 'कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया। उसने बताया कैसे सब पर बहुत ज्यादा दबाव है, स्वाति के खिलाफ गंदी बातें बोलनी हैं। उसकी पर्सनल फोटोज लीक करके उसे तोड़ना है। ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे। किसी को PC करने की और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है। किसी की ड्यूटी है अमेरिका में बैठे वॉलंटियर्स को फोन करके मेरे खिलाफ कुछ निकलवाना। आरोपी के कुछ करीबी बीट रिपोर्टर्स की ड्यूटी है कुछ फर्जी स्टिंग ऑपरेशन बनाकर लाओ।'

मैं किसी से उम्मीद भी नहीं करती- स्वाति मालीवाल

राज्यसभा सांसद मालीवाल ने आगे कहा, 'तुम हजारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले सामना करूंगी क्योंकि सच मेरे साथ है। मुझे इनसे कोई नाराजगी नहीं है, आरोपी बहुत शक्तिशाली आदमी है। बड़े से बड़ा नेता भी उससे डरता है। किसी की हिम्मत नहीं उसके खिलाफ स्टैंड ले पाए। मैं किसी से उम्मीद भी नहीं करती। दुख इस बात का लगा कि दिल्ली की महिला मंत्री कैसे हंसते मुस्कुराते पार्टी की एक पुरानी महिला साथी का चरित्र हरण कर रही है।'

लगातार अपनी पार्टी पर हमलावर हैं स्वाति

आर-पार के मूड में दिख रहीं स्वाति मालीवाल ने कहा कि 'मैंने अपनी स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है, इंसाफ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूंगी। इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूं पर हार नहीं मानूंगी!' इससे पहले भी उन्होंने अपनी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता उन्हें ट्रोल करने के लिए उनके रिश्तेदारों की जान खतरे में डाल रहे। दिल्ली के मंत्री सत्ता के नशे में चूर हैं, लेकिन सच्चाई सामने आ जाएगी। दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने सिर्फ इसलिए उन्हें ट्रोल किया क्योंकि उन्होंने सच बोला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *