November 28, 2024

महादेव के बाद अप्पा बुक ऐप से ऑनलाइन सट्टा कारोबार, छत्तीसगढ़ पुलिस ने महासमुंद से छह आरोपियों को दबोचा

0

महासमुंद.

महादेव ऐप के बाद अब अप्पा बुक ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा का कारोबार फल-फूल रहा है। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के कोतवाली पुलिस और साइबर सेल टीम ने अप्पा ऐप के जरिए ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट में सट्टा खेलाने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।

पुलिस को आरोपियों के पास से तीन लैपटॉप, 13 मोबाइल, 20 सिम कार्ड, एक बैंक पासबुक, तीन चेक बुक बरामद किए हैं। साथ ही आरोपियों के द्वारा दिये गये आईडी में 250 से अधिक खातों में 10 करोड़ का ट्रांजेक्शन की जानकारी एवं आरोपियों के पास से वर्तमान में पांच चालू खाते में पांच लाख रुपये मिले हैं। पुलिस ने इन सभी बैंक खातों को फ्रीज कर लिया है। इसके साथ ही मामले का तार महादेव ऐप जुड़ा है या नहीं इस पर भी पुलिस जांच कर रही है। गौरतलब है कि महासमुंद पुलिस टीम को नौ मई को मुखबिर से सूचना मिली कि सुभाष नगर महासमुंद में एक व्यक्ति अपने मोबाइल से ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट मैच में पैसों का दांव लगाकर सट्टा खेला रहा है। टीम द्वारा मौके पर रेड कार्रवाई की गई। पुलिस ने सुभाष नगर निवासी साकेत साहू (25) पुत्र ढेलूराम साहू के पास से मोबाइल और नकद 1700 रुपये बरामद किये। मोबाइल खंगालने पर अप्पा बुक ऐप की साइट पर ऑनलाइन सट्टा संचालित करना व हार जीत का सट्टा खेलाते हुए पाया गया है। इसके अलावा साकेत साहू के द्वारा अपने मोबाइल अपने बैंक अकाउंट किसी अन्य व्यक्ति को देना बताया। जांच में पुलिस को सट्टा कारोबार का तार झारखंड से जुड़े होना का इनपुट मिला। इसके आधार पर घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में झारखंड के घाटशीला में छापामार कर चा आरोपी को पकड़ा है।

पकड़े गए राहुल शर्मा (22) पुत्र छबिलाल शर्मा सेक्टर 11 निवासी एचएसीएल कालेानी खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग, मुकेश चौहान (22) पुत्र भागवत चौहान निवासी केकराघाट धुरकोट जिला जांजगीर चांपा,  जेागेंद्र छुरा (30) पुत्र सुभाष छुरा सुभाष नगर महासमुंद, उमाशंकर चंद्राकर (28) पुत्र खिलावन लाल चंद्राकर सुभाष नगर महासमुंद और एक विधि से संघर्षरत बालक है। इन आरोपियों के द्वारा अप्पा बुक ऐप की साइट से पैसा लगाकर ऑनलाइन सट्टा खेला रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *