November 28, 2024

राजगढ़ के 3 विधानसभा क्षेत्रों में एकतरफा मुकाबला, 5 पर कांटे की टक्कर

0

राजगढ़

देश में लोकसभा चुनाव के चार चरणों में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर मतदान हो गए हैं, अब जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता को परिणाम का इंतजार है. 4 जून को देश भर के साथ प्रदेश की भी सभी 29 लोकसभा सीटों के परिणाम आएंगे. परिणाम में अब महज 12 दिन का ही समय शेष बचा है. परिणाम की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे वैसे सियासी गलियारों में जीत-हार को लेकर चर्चा हो रही है.

ऐसी ही चर्चा प्रदेश की हॉट सीट राजगढ़ संसदीय सीट को लेकर हो रही है. इस सीट पर कांग्रेस से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं, जबकि बीजेपी ने रोडमल नागर को अपना प्रत्याशी बनाया है. यहां जो चर्चा हो रही है, वह यह है कि आचार संहिता लगने के बाद राजगढ़ संसदीय सीट पर 39 दिन तक पार्टी विशेष के उम्मीदवार के लिए एक तरफा माहौल की चर्चा थी, लेकिन 40वें दिन (मतदान वाले दिन) के बाद चर्चाओं का रुख कुछ और हो गया है.

राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में आठ विधानसभा सीट
बता दें राजगढ़ संसदीय सीट में प्रदेश के तीन जिलों की विधानसभाओं को मिलाया गया है. इसमें राजगढ़ की सभी विधानसभा और कुछ गुना व आगरा मालवा की सीट शामिल हैं. इन सीटों में गुना जिले की चाचौरा, राघौगढ़, राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़, ब्यावरा, खिलचीपुर, सारंगपुर और राजगढ़ विधानसभा सीट, इसी तरह आगर मालवा की सुसनेट विधानसभा सीट शामिल हैं. इन आठ विधानसभा सीटों में से छह पर बीजेपी विधायक काबिज है, जबकि दो सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है.

11 प्रत्याशी रहे चुनावी मैदान में
हाल में ही संपन्न हुई लोकसभा वोटिंग में राजगढ़ संसदीय सीट से 11 प्रत्याशी मैदान में है, जिनका भविष्य ईवीएम में कैद है. इनमें कांग्रेस से दिग्विजय सिंह, बीजेपी से रोडमल नागर, निर्दलीय अनिल जैन, बीएसपी से डॉ. राजेन्द्र सूर्यवंशी, निर्दलीय जगदीश कारपेंटर, विशाल सोनी, निर्दलीय रोटल, निर्दलीय अनिल, दिनेश रजावत, राधेश्याम मालवीय, सुनील भील, अशोक पंवार, जितेन्द्र सिंह, रामचंद्र प्रजापति, बाबू सिंह शामिल हैं. राजगढ़ लोकसभा सीट पर 72.08 प्रतिशत मतदान हुआ.

तीन पर एक तरफा, पांच पर बराबर की फाईट
राजगढ़ संसदीय सीट पर वोटिंग 7 मई को हुई थी. वोटिंग के 15 दिन हो गए हैं. अब परिणाम का इंतजार है, लेकिन इस बीच अब राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के राजनीतिक गलियारों में जो चर्चा हो रही है, उसके मुताबिक पार्टी विशेष संसदीय सीट की तीन विधानसभा क्षेत्रों में अच्छी पोजीशन में बताई जा रही है, इनमें सुसनेर, राद्यौगढ़ और सारंगपुर विधानसभा सीट शामिल हैं. जबकि शेष पांच विधानसभा क्षेत्र जिनमें चाचौरा, नरसिंहगढ़, ब्यावरा, खिलचीपुर और राजगढ़ विधानसभा सीट पर कांटे का मुकाबला बताया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *