September 27, 2024

आरएसएस अपनी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार करता है बैठक – आंबेकर

0

रायपुर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राजधानी रायपुर में तीन दिन 36 संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ शनिवार से बैठक शुरू होने जा रही हैं जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आरएसएस की गतिविधियां या बैठक अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होती हैं और इसी के तहत यह बैठक हो रही है।

आंबेकर ने पत्रकारवार्ता में बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित विविध संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ 10 से 12 सितंबर तक समन्वय बैठक होने जा रही है, और यह बैठक प्रतिवर्ष एक बार आयोजित होती है। बैठक में सरसंघचालक डा मोहन भागवत एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित संघ के पांचों सह सरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। भारतीय मजदूर संघ के हिरण्यमय पंड्या व बी सुरेंद्रन, विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार व मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशीष चौहान व निधि त्रिपाठी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व बीएल संतोष तथा भारतीय किसान संघ के दिनेश कुलकर्णी, विद्याभारती के रामकृष्ण राव एवं जीएम काशीपती, राष्ट्र सेविका समिति से वंदनीया शांताक्का तथा अन्नदानम् सीताक्का, वनवासी कल्याण आश्रम के रामचन्द्र खराडी व अतुल जोग सहित कुल 36 संगठनों के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *