राजस्थान में भीषण गर्मी होते ही पानी के लिए हर जिले में हाहाकार मचा हुआ, पानी के सबसे ज्यादा अवैध कनेक्शन

जयपुर
राजस्थान में भीषण गर्मी होते ही पानी के लिए हर जिले में हाहाकार मचा हुआ है । भूजल का स्तर गिरता जा रहा है और वहीं पानी के अवैध कनेक्शनों के चलते जलदाय विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है । अवैध कनेक्शनों के चलते जो ईमानदार उपभोक्ता है, उन्हें पूरा पीने का पानी नहीं मिल रहा है । जलदाय विभाग की 21 मई 2024 की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरे प्रदेश में पानी के 7303 अवैध कनेक्शन चिह्नित किए गए, इनमें से 6622 कनेक्शनों को काट दिया गया है , जबकि 669 कनेक्शनों को नियमानुसार धनराशि लेकर नियमित किया गया । जलदाय विभाग जिलेवार एक रिपोर्ट के मुताबिक पानी के अवैध कनेक्शनों की जांच के दौरान भरतपुर जिले में सबसे ज्यादा यानी 1548 अवैध कनेक्शन चिह्नित किए गए ।

इनमें से जलदाय विभाग ने 1433 अवैध कनेक्शनों को काट दिया, वहीं 115 अवैध कनेक्शनों को नियमानुसार धनराशि लेकर नियमित किया । इसी तरह जयपुर सिटी में 587 अवैध कनेक्शन विभाग ने चिह्नित किए । विभाग ने इनमें से 570 कनेक्शनों को काट दिया, जबकि 17 कनेक्शनों को नियमित किया । वहीं नागौर में 662 अवैध कनेक्शनों में से 602 काट दिए गए, जबकि 60 को नियमित किया गया । झुंझुनूं में 550 अवैध कनेक्शनों में से 511 काट दिए गए, जबकि 39 को नियमित किया गया । अजमेर में 446 अवैध कनेक्शनों में से 415 काट दिए गए, जबकि 31 को नियमित किया गया । बीकानेर में 406 अवैध कनेक्शनों को काट दिया गया । अलवर में 293 अवैध कनेक्शनों को काटा गया ।

जबकि टोंक में 162, जोधपुर सिटी में 160, भीलवाड़ा में 130 , जयपुर जिले में 72 , सिरोही में 44, दौसा में 76, बारां में 68, बूंदी में 58, कोटा में 65, चित्तौड़गढ़ में 64,, राजसमंद में 20, डूंगरपुर में 24 अवैध पानी के कनेक्शनों को काटा गया है । इन जिलों में एक भी कनेक्शन को नियमित नहीं किया गया । जबकि उदयपुर में 197 में से 194 कनेक्शन काटे गए, जबकि 3 को नियमित किया गया । गंगानगर में 295 अवैध कनेक्शनों में से 95 काटे गए,जबकि 200 कनेक्शनों को नियमित किया गया । जालोर में 164 अवैध कनेक्शनों में से 162 काट दिए गए । सरदारशहर में 105 अवैध कनेक्शनों में से 86 काटे गए, जबकि 19 नियमित किए गए । वहीं झालावाड़ में 84 कनेक्शनों में से 65 अवैध कनेक्शन काटे गए, जबकि 19 को नियमित किया गया । जबकि सीकर में 262 अवैध कनेक्शनों में से 178 को काटा गया, जबकि 84 कनेक्शनों को नियमित किया गया । बाड़मेर में 127 कनेक्शनों में से 124 काटे गए, जबकि 3 को नियमित किया गया ।

 जैसलमेर जिले में 45 में से 28 अवैध पानी के कनेक्शन काटे गए, जबकि 17 को नियमित किया गया । धौलपुर में 69 में से 47 को काटा गया,जबकि 12 को नियमित किया गया । ऐसे जिले जहां एक भी अवैध पानी का कनेक्शन नहीं मिला जलदाय विभाग को अपनी जांच में केकड़ी, शाहपुरा, ब्यावर, डीडवाना-कुचामन, अनूपगढ़, गंगापुर सिटी, डीग, नीमकाथाना, दूदू, कोटपूतली बहरोड़, फलौदी, बालोतरा, सांचौर, प्रतापगढ़ . बांसवाड़ा, और सलूंबर एक भी पानी का अवैध कनेक्शन नहीं मिला है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *