रतनपुर पुलिस ने सागौन की तस्करी में लगे पिकअप को जब्त किया
बिलासपुर
रतनपुर पुलिस ने बेलगहना की ओर से सागौन की तस्करी में लगे पिकअप को जब्त किया है। पुलिस ने लकड़ी और वाहन को वन विभाग के हवाले किया है। रतनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि बेलगहना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग लकड़ी की तस्करी कर रहे हैं।
इस पर रतनपुर पुलिस की टीम ने घासीपुर के पास घेराबंदी की। पुलिस की टीम ने तस्करी में लगे पिकअप वाहन को रोक लिया। इधर पुलिस को देखते ही पिकअप का ड्राइवर उत्तम वहां से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग की टीम ने वाहन को राजसात कर लिया है। फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
यह भी एक जांच का विषय है पिकअप के अंदर सागौन पेड़ की कटी लड़कियां बाकायदा जमा कर रखी गई है। इतनी सारी सागौन पेड़ अवैध रूप से काटी गई तो इसकी जानकारी वन विभाग को पहले कैसे नहीं लगी।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घासीपुर गांव का है। जहा थाना रतनपुर में बेलगहना चौकी से सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी चोरी कर परिवहन कर रहा है। जिसपर रतनपुर पुलिस और वन विभाग की सयुक्त टीम ने ग्राम घासीपुर में घेराबंदी लगा दी। जिसपर पिकअप वाहन को मौके से पुलिस ने पकड़ा।