सात अक्टूबर को मारे गए तीन और बंधकों के शव गाजा से बरामद : इजराइली सेना
सात अक्टूबर को मारे गए तीन और बंधकों के शव गाजा से बरामद : इजराइली सेना
गाजा में इजरायली सेना ने 24 लोगों की हत्या की
सात अक्टूबर को मारे गए तीन और बंधकों के शव गाजा से बरामद : इजराइली सेना
तेल अवीव /गाजा
इजराइल की सेना ने कहा कि सात अक्टूबर को मारे गए तीन और बंधकों के शव रात को गाजा से बरामद किए गए।सेना ने बताया कि हनान याब्लोंका, मिशेल निसेनबॉम और ओरियन हर्नांदेज के शव मिल गए हैं और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है।
सेना के मुताबिक हमास द्वारा इजराइल पर हमले की शुरुआत वाले दिन मेफालिज्म चौराहे पर एक हमले में तीनों मारे गए थे और उनके शव गाजा ले जाए गए थे।
सेना ने करीब एक हफ्ते पहले ही कहा था कि उसे सात अक्टूबर को मारे गए तीन अन्य इजराइली बंधकों के शव मिले हैं।
हमास चरमपंथियों ने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला कर दिया था जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए थे। इनमें अधिकतर आम नागरिक थे। हमास ने करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था। तब से अब तक करीब आधे बंधकों को इजराइल द्वारा कैद में डाले गए फलस्तीनियों के बदले रिहा किया जा चुका है।
इजराइल का दावा है कि गाजा में अब भी करीब 100 लोगों को बंधक बनाकर रखा गया है। उसने 30 और बंधकों के मारे जाने का दावा भी किया है।
गाजा में इजरायली सेना ने 24 लोगों की हत्या की
इजरायली सेना ने उत्तरी और मध्य गाजा में दो घरों को निशाना बनाया, जिसमें रात भर में कम से कम 24 लोग मारे गए। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी।
फिलिस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने कहा कि बुधवार रात गाजा शहर के केंद्र में एक घर पर इजरायली सेना की गोलाबारी के बाद 10 बच्चों सहित कुल 16 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को सुबह में सैन्य बलों ने मध्य गाजा पट्टी में नुसीरात शरणार्थी शिविर के एक घर को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम आठ लोग मारे गए।
इजरायल रक्षा बलों ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों को निशाना बनाने के लिए इसकी गतिविधियां पूरे गाजा पट्टी में जारी रहेंगी।
सात अक्टूबर को मारे गए तीन और बंधकों के शव गाजा से बरामद : इजराइली सेना
इजराइल की सेना ने कहा कि सात अक्टूबर को मारे गए तीन और बंधकों के शव रात को गाजा से बरामद किए गए। सेना ने बताया कि हनान याब्लोंका, मिशेल निसेनबॉम और ओरियन हर्नांदेज के शव मिल गए हैं और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है।
सेना के मुताबिक हमास द्वारा इजराइल पर हमले की शुरुआत वाले दिन मेफालिज्म चौराहे पर एक हमले में तीनों मारे गए थे और उनके शव गाजा ले जाए गए थे।
सेना ने करीब एक हफ्ते पहले ही कहा था कि उसे सात अक्टूबर को मारे गए तीन अन्य इजराइली बंधकों के शव मिले हैं।
हमास चरमपंथियों ने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला कर दिया था जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए थे। इनमें अधिकतर आम नागरिक थे। हमास ने करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था। तब से अब तक करीब आधे बंधकों को इजराइल द्वारा कैद में डाले गए फलस्तीनियों के बदले रिहा किया जा चुका है।
इजराइल का दावा है कि गाजा में अब भी करीब 100 लोगों को बंधक बनाकर रखा गया है। उसने 30 और बंधकों के मारे जाने का दावा भी किया है।