November 27, 2024

इंदौर में व्यस्त चौराहों पर रेड सिग्नल का समय कम करने का आदेश जारी

0

इंदौर

 इंदौर (Indore) यातायात प्रबंधन पुलिस ने शहर के चौराहों पर रेड सिग्नल का समय कम कर दिया है. अब लोगों को चिलचिलाती धूप से ट्रैफिक सिग्नल पर कुछ राहत मिलेगी. तापमान की बढ़ोतरी को देखते हुए ट्रैफिक सिग्नल की तकनीकी टीम द्वारा आवश्यकता अनुसार कुछ चौराहों के सिग्नल टाइमिंग में बदलाव किया गया है. खास तौर पर 11:30 से 4:30 बजे तक की टाइमिंग जरूरत के हिसाब से कम की गई है.

इसमें मुख्य रूप से बीआरटीएस के स्कीम नंबर 78 चौराहा पर पूरे सर्कल में टाइमिंग 145 से कम कर 111 सेकंड की गई. वहीं सत्यसाईं पर यह टाइमिंग 190 सेकेंड से कम कर 160 सेकंड, इंडस्ट्रीज हॉउस तिराहा पर 144 से 114 सेकंड, पलासिया चौराहा पर 187 सेकंड से कम कर 142 सेकंड, गीताभवन पर 199 से 155, नवलखा पर 215 से 155 सेकंड का समय किया गया.

ऐसे में अब वाहन चालकों को रेड लाइट में 1 से 1:30 मिनट का ही इंतजार करना होगा. इसी प्रकार आवश्यकता अनुसार अन्य चौराहों पर भी टाइमिंग में बदलाव किया जा रहा है. इसके फलस्वरुप वाहन चालकों को अनावश्यक धूप में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और यातायात नियमों का पालन भी हो सकेगा. शाम 4:30 के बाद पिक ओवर्स में सिग्नल टाइमिंग सामान्य जैसा ही चलेगा.

रेड सिग्नल का समय 20 से 80 सेकंड तक कम
दरअसल, सांसद शंकर लालवानी ने अत्यधिक गर्मी के कारण डीसीपी ट्रैफिक से रेड सिग्नल पर समय कम करने का अनुरोध किया था. सांसद लालवानी द्वारा पुलिस से व्यस्त चौराहों पर रेड सिग्नल का समय कम करने का अनुरोध करने के बाद डीसीपी (यातायात) अरविंद तिवारी द्वारा इस विषय को लेकर आदेश जारी किए. चौराहों जहां पर ऑटोमैटिक सिस्टम है, वहां शुक्रवार सुबह से बदलाव लागू किया गया और इन चौराहों पर रेड सिग्नल का समय 20 से 80 सेकंड तक कम कर दिया गया है.

आदेश के मुताबिक उन सिग्नलों पर कोई बदलाव नहीं होगा, जहां सिग्नल टाइमिंग 20 सेकेंड ही है. ऐसे सिग्नल जिनका समय 21 से 40 सेकंड का है. वहां यह समय 5 सेकंड कम हो जाएगा. इससे स्क्वायर पर 20 सेकंड की बचत होगी. इसी तरह 41 से 60 सेकंड की टाइमिंग वाले सिग्नल पर 10 सेकंड कम हो जाएंगे.

इससे करीब 40 सेकंड की बचत होगी. इन चौराहों पर सिग्नल टाइमिंग 61 से 80 सेकेंड के बीच है. वहां 15 सेकेंड की कटौती की गयी है. चौराहे पर कुल ट्रैफिक एक मिनट पहले चल सकेगा. जिन सिग्नलों की सिग्नल टाइमिंग 80 सेकंड से अधिक है, उन सिग्नलों की टाइमिंग 20 सेकंड कम करने के निर्देश दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *