November 27, 2024

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत केबीसी मे ईनाम जीतने की बात कहकर झांसे मे लेकर ठगी करने के मामले मे विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल 02 अंतर्राज्यीय आरोपी शेखपुरा बिहार से किये गए गिरफ्तार

0

🔷 *थाना सीतापुर पुलिस टीम एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही मे मामले मे की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही*।
🔷 *विधि से संघर्षरत बालक एवं आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 05 नग मोबाइल, 02 नग एटीएम कार्ड , 02 नग पेन कार्ड, 01 नग रजिस्टर, एवं 10000/- रुपये नगद किया गया जप्त*।
🔷 *प्रार्थी कों 08 लाख 50 हजार रुपये की ईनामी राशि जीतने की बात बोलकर झांसे मे लेकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 03 लाख 20 हजार रुपये की कि गई थी ठगी*।

⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों की लगातार धरपकड़ कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी झंडेश्वर कुशवाहा साकिन सोनतराई आमापारा सीतापुर द्वारा दिनांक 16/05/24 कों थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 14/02/24 कों प्रार्थी कों एक अज्ञात युवक द्वारा फ़ोन कर कौन बनेगा करोड़पति मे 08 लाख 50 हजार रुपये की प्राइज मनी जीतने की बात बोलकर झांसे मे लेकर प्रोसेसिंग फीस, इनकम टैक्स, लेट फीस एवं अन्य चार्ज के नाम पर प्रार्थी से दिनांक 14/02/24 से दिनांक 26/02/24 तक अलग अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 03 लाख 20 हजार रुपये की ठगी कारित की गई हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 153/24 धारा 420, 34 भा.द.वि. 66 (डी) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी से ठगी के मामले मे उपयोग किये गए मोबाइल नंबर सहित खातों की जानकारी ली गई, पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल की सहायता से मामले के संदेहियो के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम कों संदेहियो की गिरफ़्तारी हेतु शेखपुरा बिहार रवाना किया गया था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, पूछताछ मे एक विधि से संघर्षरत बालक सहित अन्य आरोपी राजीव कुमार उम्र 21 वर्ष साकिन कबीरपुर थाना शेखोपुर जिला शेखपुरा बिहार का होना बताया, विधि से संघर्षरत बालक सहित आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि घटना दिनांक ko प्रार्थी कों फ़ोन कर केबीसी मे 08 लाख 50 हजार रुपये जीतने की बात बोलकर झांसे मे लेकर प्रोसेसिंग फीस एवं अन्य चार्ज के नाम पर कुल 03 लाख 20 हजार रुपये की ठगी कारित करना स्वीकार किया गया, विधि से संघर्षरत बालक एवं आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 05 नग मोबाइल, 02 नग एटीएम कार्ड , 02 नग पेन कार्ड, 01 नग रजिस्टर, एवं 10000/- रुपये नगद जप्त किया गया हैं, विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह एवं अन्य आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक भरत लाल साहू, उप निरीक्षक रमेश चंद्र राय, आरक्षक रुपेश महंत, अशोक कुजूर, सुयश पैकरा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *