आबूरोड में उपखंड अधिकारी ने लिया स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा, हीट वेव के मद्देनजर तैयारियां देखीं व दिए निर्देश
आबूरोड.
भीषण गर्मी एवं हीट वेव के मद्देनजर आबूरोड उपखंड अधिकारी वीरमाराम ने आवल एवं मावल उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर साफ-सफाई के समुचित प्रबंध करने और हीट वेव के मद्देनजर विशेष वार्ड तैयार करने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने उप स्वास्थ्य केंद्र मावल में शौचायलयों में साफ-सफाई रखने तथा हीट वेव को लेकर एडवाइजरी जारी करने के आदेश दिए।
उपखंड अधिकारी ने हीट वेव को लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र मावल में जागरूकता पोस्टर लगाने तथा व्हील चेयर रखने के आदेश दिए। साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र आवल में रैम्प व सीढ़ियां बनवाने का आदेश दिया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनार का भी आकस्मिक निरिक्षण किया, जहां निरीक्षण के दौरान पीएचसी के अंदर सभी वार्डों में पर्दे लगाने और संस्थान के अंदर लैब और वार्ड में साफ-सफाई रखने के आदेश दिए। साथ ही हीट वेव को ध्यान में रखकर विशेष वार्ड स्थापित रखने के लिए पाबंद किया गया।