बेगूसराय में महिला खाना बनाने के दौरान आग में झुलसी, इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों का रोकर बुरा हाल
बेगूसराय.
बेगूसराय में खाना बनाने के दौरान आग से झुलस कर घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मोसदपुर वार्ड नंबर 10 की है। मृतक महिला की पहचान मोसादपुर वार्ड नंबर 10 के रहने वाले वीरू शर्मा का 30 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया है कि गुरुवार को सुबह अपने घर में खाना बना रही थी। खाना बनाने के दौरान ही गैस चूल्हा अचानक भड़क उठा और अचानक महिला के शरीर में आग लग गई। आग लगते ही महिला चिल्लाने लगी और घर वाले ने अपने अस्तर से बुझाने का भरसक प्रयास किया। आग इतनी तेज से लगी हुई थी कि बुझाने के दौरान महिला का देवर भी झुलस गया। परिजनों ने बताया कि घायल अवस्था में उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज के दौरान आज उस महिला की मौत हो गई। फिलहाल इस मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों के द्वारा इस मौत की सूचना रिफाइनरी थाना पुलिस को दी गई। मौके पर रिफाइनरी थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।