भव्य आतिशबाजी के साथ रेलवे सुरक्षा बल वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर ने जीता महिला वर्ग की विजेता का खिताब
बिलासपुर
विगत पाँच दिनों से चल रही 31वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल वॉलीबाल प्रतियोगिता का आज फाईनल मुकाबले में पुरूष वर्ग में रेलवे सुरक्षा विशेष बल ने खिताब अपने नाम किया वहीं दक्षिण रेलवे की टीम को उप विजेता का खिताब मिला, जबकि तीसरे स्थान पर दक्षिण पश्चिम रेलवे की टीम रही । इसी तरह महिला वर्ग में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम विजेता रही एवं उप विजेता पूर्व रेलवे की टीम रही ।
पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर आज मुख्य अतिथि पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता तथा पमरे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती संध्या गुप्ता ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए, भव्य आतिशबाजी कार्यक्रम के साथ समापन समारोह सम्पन्न हुआ ।
रेलवे स्टेडियम जबलपुर में आयोजित इस समापन समारोह में अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी एवं पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्ष, जबलपुर मण्डल के शाखा अधिकारी सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर में दिनांक 05 सितम्बर, 2022 से 09 सितम्बर, 2022 तक आयोजित 31 वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल वॉलीबाल प्रतियोगिता जबलपुर रेलवे स्टेडियम, जीसीएफ राम मंदिर ग्राउंड एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के खेल ग्राउंड में खेली गयी । इस वॉलीबाल प्रतियोगिता में 346 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
महाप्रबन्धक ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि वॉलीबाल खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई और भारतीय रेलवे को गौरवान्वित किया है । इसके लिए मैं वॉलीबाल प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ियों को और आयोजकों को भी बधाई देता हूँ ।