November 25, 2024

झारखंड में खराब मौसम के कारण नहीं हो पाई हेलिकॉप्टर की लैंडिंग, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फोन से जनसभा को किया संबोधित

0

रांची.

झारखंड की राजमहल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ताला मरांडी के समर्थन में चुनाव-प्रचार करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नहीं पहुंच पाए. झारखंड के साहिबगंज में खराब मौसम के कारण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर जनसभा के पास नहीं उतर सका. इसके बाद उन्होंने मोबाइल फोन से जनसभा को संबोधित किया.

समाचार एजेंसी के मुताबिक, राजमहल लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ताला मरांडी के समर्थन में एक जनसभा आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पहुंचना था. हालांकि, कार्यक्रम के दौरान खराब मौसम बाधा बन गया और रक्षा मंत्री का हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर उतर नहीं पाया. बता दें कि ताला मरांडी पहली बार राजमहल लोकसभा सीट पर चुनावी ताल ठोंक रहे हैं. इससे पहले वह बोरियो विधानसभा सीट से दो बार बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. साल 2016 में उन्हें भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया गया था. दरअसल, झारखंड की तीन लोकसभा सीटों राजमहल, दुमका और गोड्डा में सातवें चरण में मतदान होगा. बीजेपी ने राजमहल लोकसभा सीट पर ताला मरांडी को उतारा है, जबकि उनको JMM के विजय हांसदा चुनौती दे रहे हैं. झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें आती हैं. यहां 4 चरणों में मतदान हो रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 11, आजसू पार्टी ने 1, जेएसपी ने 1 और कांग्रेस ने 1 सीट जीती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *