उदयपुर-राजस्थान में शादी में हथकढ़ शराब और विषाक्त भोजन किया, तीन की मौत और 24 गंभीर रूप से बीमार
उदयपुर.
जिले की उपेक्षित व सुविधाओं की कमी वाली कोटड़ा तहसील में बीती शाम शादी समारोह में हथकढ़ शराब पीने और विषाक्त भोजन करने से आदिवासी समुदाय के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 24 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए, जिनका इलाज गुजरात और राजस्थान के अस्पतालों में चल रहा है। जानकारी के अनुसार बोरडी कला निवासी कालूलाल आदिवासी के बेटे मनु की बारात सावन क्यारा गांव में चतराराम के यहां सोमवार शाम गई थी।
बारातियों ने रात 8 बजे बाद लड़की वालों के घर मनुहार कर परोसी हथकढ़ शराब पीकर खाना खाया, जिनमें वधू पक्ष के लोग भी शामिल थे। इसके बाद अधिकांश बाराती रात में ही बोरडी कला लौट आए। रात में कुछ लोगों को उल्टी-दस्त होने पर किसी ने उस तरफ ध्यान नहीं दिया लेकिन मंगलवार सुबह तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर रूप से बिगड़ गई। इलाज के लिए उन्हें कोटड़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो बाराती मसरू व बाबूलाल निवासी बोरडी कला और वधू पक्ष की एक महिला अमिया की उपचार के दौरान मौत हो गई। कोटड़ा के नजदीक होने के कारण ज्यादातर बीमारों को गुजरात के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मरीजों और उनके परिजनों से मिलने अस्पताल पहुंचे।