गणेश विसर्जन के दौरान महानदी में बहा युवक, तलाश जारी
जांजगीर-चांपा
अनंत चतुदर्शी के अवसर पर गाजे-बाजे के साथ शुक्रवार की देर रात शिवरीनारायण में गणेश विसर्जन के लिए पहुंचे युवकों में से एक युवक महानदी डूब गया, जिसकी तलाश में गोताखोरों की टीम शुक्रवार देर रात से लगी हुई है लेकिन अभी तक युवक का कुछ भी पता नहीं चल सका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण नदी में भी गाजे-बाजे के साथ गणेश विसर्जन करने लोग महानदी पहुंचे और नदी के घाट में भगवान गजानन की प्रतिमा का पूजन कर उसे विसर्जित की गई। मोहल्ले वालों के साथ पहुंचे रवि सोनी भी गणेश विसर्जन करने बाबा घाट पहुंचा था, पूजा-अर्चना के बाद सभी युवक मूर्ति को विसर्जित करने नदी में उतरे तो रवि सोनी भी नदी में उतरा। लेकिन विसर्जन के दौरान वह अचानक गहराई की ओर पहुंच गया और तेज बहाव में बह गया। इसकी जानकारी मिलते ही गणेशोत्सव समिति के सदस्य और विसर्जन के लिए पहुंचे लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। साथ ही उन्होंने युवक के नदी में बहने की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू भी किया मगर युवक का पता नही चल सका है। एसडीआरएफ की टीम अभी भी रेस्क्यू आपरेशन में जुटी है। इस घटना से नगर में शोक का माहौल है।