September 22, 2024

अजमेर के डेयरी बूथ में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, डीप फ्रीज जला लेकिन गैस सिलेंडर फटने से बचा

0

अजमेर.

राजस्थान के अजमेर जिले में कुछ दिनों से लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसके कारण आगजनी की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं। अजमेर के वैशाली नगर स्थित भीषण गर्मी के कारण मंगलवार दोपहर डेयरी बूथ में रखे डीप फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बूथ के अंदर पड़ी गैस सिलेंडर के पाइप ने आग पकड़ ली, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बूथ के अंदर सिलेंडर पड़ा होने की सूचना पर मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

आग की सूचना पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इसके साथ ही अग्निशमन कर्मचारियों ने तुरंत बूथ के अंदर पड़े सिलेंडर को भी बाहर निकाला गया, जिससे कि लोगों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि बूथ संचालक चाय बनाकर देने निकला था। आग के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और यातायात जाम हो गया, लेकिन सूचना पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को भी सुचारू रूप से शुरू करवाया। वहीं, सूचना मिलने पर एसडीएम शिवाक्षी खांडल भी मौके पर पहुंच गई। एसडीएम ने कहा कि आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया है। इसके साथ ही डेयरी बूथ से घरेलू सिलेंडर बरामद हुआ है। इसे लेकर जांच की जाएगी। इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। डेयरी बूथ में आग लगने से डेयरी बूथ जलकर राख हो गया, आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *