September 22, 2024

जोधपुर में एसीपी के नाम पर 60 हजार की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार, एसीबी ने कथित पत्रकार पर की कार्रवाई

0

जोधपुर.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जोधपुर में 60 हजार की सहायक पुलिस आयुक्त के नाम पर रिश्वत लेते दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया एसीबी जोधपुर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि पुलिस थाना सरदारपुरा में दर्ज दो मामलों में मदद की एवज में जांच अधिकारी छवि शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त वृत पश्चिम जोधपुर के नाम पर दलाल नवीन दत्त एक लाख रुपये की रिश्वत राशि की मांग रहा है।

इस पर एसीबी उदयपुर के उपमहानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी जोधपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौर के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद पुलिस निरीक्षक मनीष वैष्णव और सुनीता कुमारी ने कार्रवाई करते हुए दलाल नवीन दत्त को परिवादी से 60 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी खुद को पत्रकार भी बता रहा है। मामले में एसीपी पश्चिम छवि शर्मा की भूमिका की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *