November 24, 2024

ओडिशा में बेपटरी हुई मालगाड़ी, आवाजाही बाधित होने के बाद कई ट्रेनें रद्द

0

संबलपुर

ओडिशा में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) के संबलपुर डिवीजन में कांटाबांजी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन इससे अन्य ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई.

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब 10.50 बजे हुई, जिससे दोनों ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई, उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाए जाने के बाद ट्रेन सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया गया है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. घटना को देखते हुए ईसीओआर ने रायपुर-टिटलागढ़ एक्सप्रेस और जूनागढ़ रोड-रायपुर एक्सप्रेस को शनिवार के लिए रद्द कर दिया है.

बता दें कि अभी तीन दिनों पहले ही महाराष्ट्र के पालघर में मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए थे जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुई थी. वेस्टर्न रेलवे ने मुंबई की कुछ लोकल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था जबकि कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए थे.

पश्चिम रेलवे (Western Railway) के मुताबिक, मुंबई की दहानू रोड-पनवेल-वसई रोड, वसई रोड-पनवेल-वसई रोड और वसई रोड-पनवेल-दहानू रोड ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गई थीं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *