September 22, 2024

छत्तीसगढ़ी रामायण की शूटिंग जारी, राजा दशरथ बने विजय, कौशल्या बनी पुष्पांजलि

0

रायपुर
छत्तीसगढ़ी बोली में पहली बार बन रही रामायण राम के लीला की शूटिंग ग्राम जोरा स्थित सहाय फिल्म स्टूडियो में चल रही है। बता दें कि इस फिल्म में राजा दशरथ की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदेश के वरिष्ठ कलाकार विजय मिश्रा अमित निभा रहे हैं। विजय मिश्रा का कहना कि धार्मिक फिल्में समाज को संस्कारिक बनाने और नवोदित पीढ़ी के समक्ष भारतीय संस्कृति को स्थापित करने की दृष्टि से अत्यंत कारगर होती हैं।

फिल्म में माता कौशल्या पुष्पांजलि शर्मा, कैकैई वीना पंडवार तथा सुमित्रा का किरदार लक्ष्मी नाग अदा कर रही हैं। वरिष्ठ नाटय फिल्म निदेशक डॉक्टर अजय सहाए गुरु वशिष्ठ बने हैं। छत्तीसगढ़ी बोली में बन रही राम के लीला रामायण के निर्देशक जसबीर कोमल ने बताया कि इसको दूरदर्शन धारावाहिक और फिल्म दोनों के हिसाब से शूट कर रहे हैं। अशोक तिवारी ने पटकथा गीतों की रोचक रचना की है। फिल्म में रूप सज्जा की जिम्मेदारी विलास रावत बखूबी निभा रहे हैं। रामायण के कार्यकारी निर्देशक नितेश लहरी ने बताया कि आगे ढेर सारे कलाकारों की आवश्यकता पड़ेगी। इच्छुक कलाकार निमार्ता निर्देशक जसबीर  कोमल से सम्पर्क करके अभिनय करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed