September 21, 2024

राजस्थान-भरतपुर पुलिस ने एक साल में बरामद किए 60 लाख के 287 मोबाइल, लोगों के चोरी गए फोन लौटाए

0

भरतपुर.

भरतपुर पुलिस ने आपका मोबाइल आपके हाथ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत पुलिस ने 287 मोबाइलों को जब्त किया है। इन मोबाइलों की कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है। पिछले एक साल में CEIR (Central Equipment Identity Register) पर 696 मोबाइल गुमशुदगी या छीनने की शिकायतें दर्ज हुई थी, जिसमें से पुलिस ने 287 मोबाइलों को ढूंढ लिया है।

एसपी मृदुल कच्छावा ने मोबाइलों के मालिकों को बुलाकर उन्हें उनके मोबाइल सुपुर्द किए। लोग चोरी हुए अपने मोबाइलों को पाकर खुश नजर आए।एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि भरतपुर पुलिस द्वारा एक अभियान शुरू किया गया है। इसका नाम 'भरतपुर पुलिस आपके साथ आपका मोबाइल आपके हाथ' है। पिछले एक साल में जो मोबाइल छीन लिए गए, चोरी कर लिए गए, खो गए। उन्हें बरामद किया गया है। पुलिस ने कुल 287 मोबाइल बरामद किए हैं। यह मोबाइल कई तरह के लोगों से जब्त हुए हैं। इसकी पूरी एक प्रक्रिया है दूरसंचार विभाग ने एक पोर्टल बनाया है। CEIR अगर किसी व्यक्ति का मोबाइल खो जाता है, छीन लिया जाता है, चोरी कर लिया जाता है तो व्यक्ति इस पोर्टल पर जाकर अपना मोबाइल ब्लॉक कर सकता है। जब मोबाइल पुलिस द्वारा जब्त कर लिया जाता है तो व्यक्ति के पास एक मैसेज जाता है, जिसके व्यक्ति मोबाइल को स्थानीय थाने या साइबर सेल से ले सकता है। जो मोबाइल पुलिस द्वारा जब्त किए गए हैं। उनकी अनुमानित राशि करीब 60 लाख रुपये है। इस प्रयास से आमजन को राहत मिलेगी। जो मोबाइल छीनने हैं या ऐसे मोबाइल के व्यापारी जो चोरी के मोबाइल ख़रीदते हैं, वह पुलिस की रडार पर हैं। आगामी समय में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed