करौली-राजस्थान जिला न्यायालय परिसर में बनेगा छह मंजिला भवन, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की मौजूदगी में भूमिपूजन
करौली.
राजस्थान उच्च न्यायालय न्यायाधीश आशुतोष कुमार शर्मा ने कहा कि नया भवन बनकर तैयार होने से न्यायिक अधिकारियों को बैठने और काम करने के लिए अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध होगी, जिससे काम में तेजी आयेगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश माधवी दिनकर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में पुराने भवन को हटाकर नया भवन बनाया जा रहा है। नया भवन सर्व सुविधा संपन्न होगा।
नए भवन का निर्माण करीब 20 करोड रुपए की लागत से होगा। जिसमें बेसमेंट में 44 फोर व्हीलर पार्किंग, ग्राउंड फ्लोर पर 180 से अधिक टू व्हीलर की पार्किंग, किचन, पेंट्री, सुविधाएं आदि बनाई जाएगी। 6 मंजिला बनने वाले भवन में 10 कोर्ट और विभिन्न न्यायिक कार्यालय खोले जाएंगे। जिससे न सिर्फ न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं को सुविधा होगी साथ ही न्यायालय आने वाले परिवारों को भी सुविधा मिलेगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बनाया की पूरा भवन आरसीसी और स्ट्रक्चर बेस्ड होगा।