November 25, 2024

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत पीकप वाहन की लूटपाट के मामले मे 02 आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार

0

🔷 *थाना धौरपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों कों गिरफ़्तार कर की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही*।
🔷 *आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन सीजी/15/सीडब्लू/2317, घटना के दौरान लूटा हुआ पीकप वाहन मय 18 नग सरई लकड़ी सिल्ली कुल किमती लगभग 11 लाख रुपये किया गया जप्त*।
🔷 *आरोपियों द्वारा पीकप वाहन की लूटपाट करने पश्चात प्रार्थी कों धमकी देकर 02 लाख रुपये की मांग की गई थी।*
🔷 *मामले मे शामिल अन्य 02 आरोपियों का पता तलाश जारी हैं जल्द ही सभी आरोपी सरगुजा पुलिस की गिरफ्त मे होंगे।*

⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी अंजय टोप्पो साकिन करदोनी थाना लुन्ड्रा द्वारा दिनांक 30/05/24 कों थाना धौरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 29/05/24 कों प्रार्थी अपने ड्राइवर विवेक यादव के साथ शादी का सामान पीकप वाहन मे लोड कर शंकरगढ़ पहुंचाने गया था, वापस आते समय पीकप वाहन मे 18 नग सरई लकड़ी का सिल्ली लेकर वापस आ रहा था, इसी बीच दिनांक 30/05/24 कों देर रात स्कार्पियो वाहन मे सवार पारस सिंह, जवाहिर आयाम एवं अन्य 02 व्यक्तियों द्वारा उक्त पीकप वाहन कों ओवरटेक कर स्कार्पियो वाहन कों सामने अड़ा कर ड्राइवर के साथ मारपीट करने पर ड्राइवर मौका देखकर फरार हो गया, ड्राइवर के भाग जाने पर आरोपी पारस एवं जवाहिर प्रार्थी कों अपने स्कार्पियो वाहन मे बैठाकर ले गए एवं अन्य 02 आरोपियों द्वारा पीकप वाहन कों लेकर मौक़े से भाग गए, और पारस एवं जवाहिर प्रार्थी कों परसा मे छोड़कर मौक़े से फरार हो गए, बाद मे आरोपियों द्वारा प्रार्थी कों मोबाइल फ़ोन से धमकी देते हुए 02 लाख रुपये की मांग की जाने लगी, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना धौरपुर मे अपराध क्रमांक 45/24 धारा 394, 34 भा.द.वि.का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों का पता तलाश समेत लूटी गई पीकप वाहन की भी तलाश किया जा रही थी, इसी दौरान पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी पारस सिंह एवं जवाहिर आयाम की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया आरोपियों द्वारा पूछताछ मे अपना नाम (01) पारस सिंह उम्र 27 वर्ष साकिन करसी नवापारा प्रतापपुर जिला सूरजपुर एवं (02)जवाहिर आयाम उम्र 32 वर्ष साकिन करसी नवापारा प्रतापपुर जिला सूरजपुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के निशानदेही पर नरसिंगपुर जंगल थाना राजपुर जिला बलरामपुर से लूटा गया बिना नंबर पीकप वाहन मय 18 नग सरई लकड़ी का सिल्ली जप्त किया गया, मामले की सूचना वन परिछेत्राधिकारी लुन्ड्रा कों अग्रिम कार्यवाही हेतु दी गई हैं, आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन सीजी/15/सीडब्लू/2317 कों जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत होना पाये जाने पर आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी धौरपुर निरीक्षक कैलाश मिर्रे, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक रामधनी राम, देवनारायण यादव, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान्, सुधीर सिंह, रुस्तम, अमरसाय मिंज, जगसाय मरकाम, आरक्षक मनीष सिंह, सुयश पैकरा, सामुसाय, सुशील मिंज, दिलेश्वरचंद, सयनाथ लकड़ा, मुनेश्वर पन्ना, दीपक पाण्डेय, हेमंत लकड़ा, अनिल मरावी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *