राजस्थान में हम सभी 25 सीटें जीत रहे हैं, एग्जिट पोल को कांग्रेस के बाद अब CM भजनलाल ने भी नकारा
एग्जिट पोल के अनुमानों में बीजेपी देश में तीसरी बार स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है। लेकिन राजस्थान में अलग-अलग एग्जिट पोल्स में 2 से लेकर 9 सीटों तक का नुकसान बीजेपी को बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विपक्ष के पास कोई पीएम चेहरा नहीं है. दिल्ली में ‘आप' और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं. पंजाब और हरियाणा में क्या हुआ? वें वहां एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
सीएम ने कहा, "2014 में और 2019 में हमने सभी 25 सीटें राजस्थान में जीती थीं। अब हम 2024 में भी सभी 25 सीटें जीतेंगे। अलग-अलग एजेंसियों के अनुमान के मुताबिक औसतन एनडीए को 358 सीटों पर पहुंचा रहा है, वहीं विपक्षी गठबधंन आईएनडीआईए की उम्मीदें 148 सीटों पर सिमटती दिख रही हैं।’’ गौरतलब है कि राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर आए अगल-अलग एग्जिट पोल के अनुमानों में कांग्रेस को 2 से लेकर 9 सीटों तक का फायदा बताया जा रहा है। हालांकि ज्यादातर एक्जिट पोल बीजेपी को 20 से उपर सीटें दे रहे हैं। लेकिन सभी एग्जिट पोल यही बता रहे हैं कि इस बार राजस्थान में कांग्रेस का खाता खुलने जा रहा है। जबकि बीते 2 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने यहां एक भी सीट नहीं जीती थी। एग्जिट पोल में टाइम्स नाऊ- ईटीजी ने बीजेपी को 18, कांग्रेस को 7 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया ने बीजेपी को 16 से 19, कांग्रेस को 5 से 7 व अन्य को 1-2 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। हालांकि कांग्रेस करीब 12 सीटों पर अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है वहीं बीजेपी 2 से 3 सीटों का नुकसान मान कर चल रही है।