करौली-राजस्थान में चोरी कर फरार एक और आरोपी गिरफ्तार, लूट-चोरी और नकबजनी के मामलों में थी तलाश
करौली.
कुड़गांव थाना पुलिस ने परीता गांव में 10 और 11 मई की रात दो घरों में चोरी करने के आरोप में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, चोरी और नकबजनी जैसे एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी ने बताया कि सुमेर मीणा ने 11 मई को एफआईआर दर्ज कराई थी कि कुछ नकाबपोश चोर उसके घर में रखे बक्से का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरातों समेत 54 हजार 300 रुपये की नकदी को चुरा कर ले गए। ऐसी ही एक अन्य रिपोर्ट तेजराम मीणा ने भी दर्ज कराई थी कि नकाबपोश चोरों ने उसके घर में बक्से का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर समेत एक लाख 22 हजार रुपये चुरा लिए। थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी राहुल पुत्र विश्राम मीणा उम्र 26 साल निवासी परीता थाना कुडगांव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 5200 रुपए भी बरामद किए हैं। इससे पहले पुलिस विजयराम मीणा तथा विक्रम मीणा को गिरफ्तार कर चुकी है।