राजस्थान-उदयपुर में सिपाही रिश्वत लेते गिरफ्तार, शराब तस्करी में जब्त गाड़ी छुड़ाने के मांगे थे दस हजार रुपए
उदयपुर.
शहर पुलिस का सवीना थाना का सिपाही मुकेश चौधरी को एसीबी की स्पेशल यूनिट ने मंगलवार सुबह एक शराब तस्कर से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। कॉन्स्टेबल मुकेश चौधरी ने शराब तस्कर प्रभुलाल को अपना परिचय मालखाना इंचार्ज बताकर रिश्वत ली थी। मामला के अनुसार प्रभुलाल शराब तस्कर होने के साथ ही बस मालिक भी है। वह अपनी बस खुद चलाता है।
15 दिन पूर्व वह अपनी बस में 22 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर गुजरात जा रहा था। सवीना थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की पुलिस ने उसे माल सहित गिरफ्तार कर लिया था। प्रभुलाल और उसके एक सहयोगी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा था और बस जब्त कर ली थी। न्यायिक हिरासत से जमानत पर छूटने के बाद प्रभुलाल सवीना थाने पहुंचा व कॉन्स्टेबल मुकेश चौधरी से बस छुड़ाने को कहा। मुकेश ने आबकारी विभाग में पत्रावली पेश कर गाड़ी छुड़ाने के बदले 10 हजार रुपए मांगे और रिश्वत की राशि लेकर सवीना रेल अंडर पास के पास बुलाया। प्रभुलाल ने इस मामले में एसीबी को पहले ही इत्तला कर दी थी, इसी के चलते एसीबी ने कॉन्स्टेबल मुकेश चौधरी को रिश्वत की राशि सहित रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।