सेक्टर अधिकारी अपने वार्डो का भ्रमण के लक्ष्य के अनुसार हितग्राहियो को करे चयनित
सिंगरौली
कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आपकी सरकार आपके साथ अभियान के तहत केन्द्र एव प्रदेश सरकार के योजनाओ से बंचित हितग्राहियो को योजनाओ का लाभ शत प्रतिशत प्रदान करने हेतु डोर टू डोर सर्वे का कार्य किया जाकर उन्हे चयनित किया जा रहा है।कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक सेक्टर अधिकारियो के साथ आयोजित हुई। उपस्थित अधिकारियो को निर्देश देते हुये कलेक्टर ने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से बंचित न रहे उन्हे चिन्हित कर उनका फार्म भराया जाये तथा निर्धारित पोर्टल पर फार्म अपलोड किया जाये।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि आधार कार्ड से छूटे हितग्राहियो, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंषन योजना, वृद्धा अवस्था, कल्याणी पेषन योजना, दिव्यांग पेषन योजना, बहु दिव्यांग पेषन योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना, पात्रता पर्ची, वनाधिकार पट्टा योजना,सबंल 2 योजना, कर्मकार मण्डल योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करे। उन्होने निर्देश दिया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के प्रगति की जानकारी प्रति दिवस शांय निर्धारित पोर्टल के माध्यम से दिया जाना सुनिश्चित करे। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओ के लाभ से वंचित न रहे। इसके लिए सेक्टर अधिकारी लगातार अपने वार्डो का भ्रमण करते रहे।एवं अपने दल के साथ सम्पर्क कर हितग्राही के आवेदन प्राप्त करे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम बी.पी पाण्डेय, तहसीलदार प्रीति सिकरवार सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।