November 27, 2024

नीतीश कुमार आख‍िरी गेंद पर पलट दिया मैच, पाकिस्तान की कर दी हालत पतली

0

नई दिल्ली

टी20 वर्ल्ड कप में 6 जून को अमेरिका (USA) और पाकिस्तान के बीच हुआ मुकाबला फैन्स ताउम्र याद रखेंगे. वजह रही अमेरिका की जीत वो भी सुपर ओवर में…वहीं इस मैच में एक ख‍िलाड़ी भी खूब सुर्ख‍ियों में रहा, नाम है नीतीश कुमार. नीतीश ने 14 गेंदों पर 14 रन बनाए और पाकिस्तान की हार सुन‍िश्च‍ित की. वहीं मैच की आख‍िरी गेंद पर चौका जड़कर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा द‍िया.  

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 159/7 का स्कोर खड़ा किया. वहीं रनचेज करते हुए USA की टीम भी 159/3 का स्कोर ही बना सकी. टीम की ओर कप्तान मोनांक पटेल ने सर्वाध‍िक 50 रन बनाए. वहीं एड्र‍ियस गौस ने 35 रन बनाए. वहीं आरोन जोन्स (36 नाबाद), नीतीश कुमार (14 नाबाद) अंत तक ट‍िके रहे.

अमेरिका की टी20 टीम में खेल रहे नीतीश कुमार ने भले ही 14 गेंदों पर 14 रन 1 चौके और 100 के स्ट्राइक रेट से बनाए, पर उनकी पारी बेहद अहम रही. क्योंकि नीतीश ने ही मैच में हार‍िस रऊफ की आख‍िरी गेंद पर चौका जड़कर अमेरिकी टीम को बराबरी करवाई.

अगर नीतीश ने चौका नहीं जड़ा होता तो पाकिस्तान टीम इस मैच को जीत जाती. ऐसे में नीतीश अमेरिका की टीम की इस बड़ी जीत के वो सबसे बड़े तुरुप का इक्का साब‍ित हुए.

इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की. जहां बाबर आजम (44), शादाब खान (40) सबसे सफल बैटर रहे. वहीं अंत में आकर शाहीन शाह आफरीदी (23 नॉट आउट) और इफ्त‍िखार अहमद (18) ने भी अपने हाथ खोले, जिस कारण पाकिस्तान सम्मानजनक स्कोर बना पाया.

एक समय पाक‍िस्तान के 3 विकेट महज 26 रन पर ही गिर गए थे, लेकिन फ‍िर कप्तान बाबर आजम और शादाब खान ने टीम को संभाल लिया.

USA की ओर नोस्तुश केंजीगे सबसे सफल गेंदबाज रहे, ज‍िन्होंने तीन विकेट ल‍िए. वहीं भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर ने 2 तो पाकिस्तानी मूल के अली खान ने 1 विकेट लिया. वहीं भारतीय मूल के जशदीप सिंह को भी एक विकेट मिला.

कौन हैं नीतीश कुमार?

नीतीश कुमार की बात की जाए तो उनका जन्म 21 मई, 1994 को अमेरिका में स्कारबोरो ओंटारियो में हुआ था. 30 साल के नीतीश ऑलराउंडर हैं. नीतीश ने 2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप क्वाल‍िफायर में कनाडा के आठ मैचों में से एक को छोड़कर सभी में खेलते हुए द‍िखे थे. वह अगस्त 2009 में केन्या के खिलाफ ICC इंटरकॉन्टिनेंटल कप में खेलते हुए कनाडा के लिए फर्स्ट क्लास मैच में डेब्यू  करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी हैं.

फिर फरवरी 2010 में 15 साल 273 दिन की उम्र में दूसरे सबसे कम उम्र के वनडे खिलाड़ी बन गए, उनसे आगे 1996 में डेब्यू करने वाले पाकिस्तान के हसन रजा रहे. रजा ने 14 साल 227 दिनों की उम्र में डेब्यू किया था. बहरहाल, नीतीश कुमार बाद में कनाडा से यूएसए चले गए और उन्हें 2024 टी20 वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया.

 

पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

यह टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान की चार सुपर ओवर (सुपर ओवर और बॉल आउट) में तीसरी हार थी। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान दूसरी बार टाइ मैच में हारा है। इससे पहले 2007 में भारत ने मैच टाइ होने पर पाकिस्तान को बॉल आउट में हराया था। यह पहली बार है जब पाकिस्तान टी20I में किसी गैर-पूर्ण सदस्य टीम से हारा है। साथ ही बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान दूसरा टेस्ट खेलने वाला देश है जिसे अमेरिका ने टी20I में हराया है।

टी20 विश्व कप में बराबरी वाले मैच

भारत बनाम पाकिस्तान, डरबन, 2007

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, पल्लेकेले, 2012

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, पल्लेकेले, 2012

नामीबिया बनाम ओमान, ब्रिजटाउन, 2024

अमेरिका बनाम पाकिस्तान, डलास, 2024*

भारत के साथ है महामुकाबला

बता दें कि पाकिस्तान को ग्रुप-ए में भारत, कनाडा, यूएसए और आयरलैंड के साथ रखा गया है। भारत आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्जकर ग्रुप प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। अमेरिका, कनाडा और पाकिस्तान को हराकर पहले स्थान पर काबिज है। भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को महामुकाबला खेला जाएगा। इस हार से पाकिस्तान का मनोबल जरूर कमजोर हुआ होगा।

नीतीश कुमार दो देशों के लिए खेले हैं इंटरेशनल क्रिकेट

नीतीश कुमार की बात की जाए तो वो उन ख‍िलाड़‍ियों में शुमार है, जो देशों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेले चुके हैं. 2010-2019 के बीच वह अमेरिका के लिए कुल 34 मैच खेले, इनमें 16 वनडे और 18 टी20 मैच शामिल हैं. वहीं वो अमेरिकी टीम की ओर से 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.

नीतीश कुमार के आंकड़े
16 वनडे, 217 रन, 2 विकेट
24 टी20, 532 रन, 7 विकेट

आख‍िर सुपर ओवर में क्या हुआ?

अमेरिका और पाक‍िस्तान के मैच में सुपर ओवर का रोमांच द‍िखा. इस सुपर ओवर वाले मुकाबले में पहले अमेरिका की टीम ने बल्लेबाजी की. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर को सुपर ओवर द‍िया गया. अमेरिका की ओर से आरोन जोन्स और हरमीत सिंह ओपनिंग करने आए. पाकिस्तान की ओर से सुपर ओवर में ओपन‍िंग इफ्तिखार अहमद और फखर जमां ने की. वहीं अमेरिका की ओर गेंदबाजी सौरभ नेत्रावलकर ने की. सुपर ओवर में दोनों ही टीमों के पास दो-दो विकेट रहते हैं.  

अमेरिका की पारी का सुपर ओवर

0.1: 4 रन (आरोन जोन्स)
0.2: 2 रन (आरोन जोन्स)
0.3: 1 रन (आरोन जोन्स)
0.4: 2 वाइड (हरमीत सिंह)
0.4: 1 रन (आरोन जोन्स)
0.5: 2 वाइड (हरमीत सिंह)
0.5: 2 रन (आरोन जोन्स)
0.6: 1 रन और OUT (आरोन जोन्स)

पाकिस्तान की पारी का सुपर ओवर

0.1: 0 रन (इफ्तिखार अहमद )
0.2: 4 (इफ्तिखार अहमद)
0.3: 1 वाइड (इफ्तिखार अहमद)
0.3: इफ्तिखार अहमद OUT
0.4: 1 वाइड (शादाब खान)
0.4: 4 लेग बाई (शादाब खान)
0.5: 2 रन (शादाब खान)
0.6: 1 रन (शादाब खान )

टी20 वर्ल्ड कप में टाई मैच

भारत बनाम पाकिस्तान, डरबन, 2007
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, पल्लेकेले, 2012
न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, पल्लेकेले, 2012
नामीबिया बनाम ओमान, ब्रिजटाउन, 2024
अमेरिका बनाम पाकिस्तान, डलास, 2024*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *