November 27, 2024

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, आओ जाने” गुड सेमेरिटन योजना के बारे में

0

अनूपपुर

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 3 अक्टूबर 2021 से संचालित योजना  जिसके तहत ऐसे नेक व्यक्ति को पुरस्कृत किया जाता है, जिसने सड़क दुर्घटना में घायल किसी व्यक्ति को ' गोल्डन आवर' में अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकर उसकी जान बचाई हो ,पुरस्कार स्वरूप नेक व्यक्ति  (गुड सेमेरिटन) को ₹5000 की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है।

योजना का उद्देश्य
  सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता होती है, जो समय पर उपलब्ध न होने पर ऐसे व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या, व्यक्ति स्थाई रूप से अपंग हो जाता है सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य यह योजना लागू की गई है। जिसका उद्देश्य आमजन को घायल व्यक्तियों की सहायता करने के लिए प्रोत्साहित कर दुर्घटना के गोल्डन आवर में पीड़ित व्यक्ति को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाना है।

पात्रता
 सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ,जिसके सिर या रीड की हड्डी में चोट आयी हो, 3 दिन से अधिक अस्पताल में भर्ती रहा हो, ऐसे व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने वाले व्यक्ति को  नेक व्यक्ति योजना के अंतर्गत पात्र माना जाएगा।
 
गुड सेमेरिटन चयनित करने की प्रक्रिया
यदि नेक व्यक्ति द्वारा सड़क दुर्घटना एवं घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने की सूचना पहले पुलिस / स्थानीय थाने को दी है ,तो पुलिस द्वारा ऐसे नेकव्यक्ति की जानकारी एक निर्धारित प्रारूप में नाम ,मोबाइल नंबर, घटना का स्थान ,तारीख, समय तथा कैसे पीड़ित व्यक्ति  की जान बचाई गई है आदि  बिंदुओं पर जानकारी नोट की जाएगी । दूसरी स्थिति में अस्पताल प्रबंधन भी नेक व्यक्ति  की उक्त बिंदुओं पर जानकारी नोट कर पुलिस को दे सकता है।पुलिस थाना द्वारा ऐसे नेक व्यक्ति को पुरुस्कृत करने हेतु जानकारी  थाना यातायात भेजी जाएगी।

 यातायात थाना द्वारा प्रस्ताव तैयार कर ,जिला मूल्यांकन कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा । मूल्यांकन समिति द्वारा समीक्षा और अनुमोदन उपरांत प्रस्ताव पुरस्कार राशि भुगतान हेतु परिवहन आयुक्त परिवहन विभाग के पास भेजा जाएगा। जहां से पुरस्कार राशि ₹5000 संबंधित गुड  सेमेरिटन व्यक्ति के बैंक अकाउंट में स्थानांतरित कर दी जाती है।

यातायात पुलिस अनूपपुर द्वारा जनहित में जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *