November 27, 2024

18वी लोकसभा में राहुल गाँधी बने नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस वर्किंग कमेटी में प्रस्ताव पास

0

नई दिल्ली
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) ने राहुल गांधी से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने को लेकर प्रस्ताव पास किया है। संगठन के प्रभारी पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका निभाने की अपील की। संसद के अंदर इस कैंपेन को लीड करने के लिए राहुल जी सबसे सही व्यक्ति हैं।' वेणुगोपाल से पूछा गया कि इस प्रस्ताव को लेकर राहुल गांधी की क्या प्रतिक्रिया रही? उन्होंने बताया, 'इस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि वह विचार करेंगे।'

कांग्रेस की CWC बैठक के बाद कांग्रेस नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा की भी प्रतिक्रिया आई। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहिए। यही सबकी मांग है और यही कांग्रेस को मजबूती देगी।' मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, 'जब भी कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी से कुछ अपेक्षा की है तो उन्होंने पार्टी की ख्वाहिश पूरी की है। आज कांग्रेस पार्टी उनसे गुजारिश करती है कि वो देश की आवाज सदन में उठाएं।' वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सबने यही बोला है कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बनें। यही होना भी चाहिए।

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में जीतीं 99 सीटें
निचले सदन में पार्टी संसदीय दल का नेता ही नेता प्रतिपक्ष होगा। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में 99 सीटें जीती हैं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हुई। इसमें लोकसभा चुनाव में मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के योगदान की सराहना भी की गई। इसको लेकर प्रस्ताव भी पारित किया गया। विस्तारित कार्य समिति की बैठक में पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कार्य समिति के अन्य सदस्य व वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *