November 27, 2024

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत दुकान से सबमर्सिबल पंप चोरी के मामले मे 03 आरोपी एवं 01 खरीददार कुल 04 आरोपी किये गए गिरफ्तार

0

🔷 *थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही*।
🔷 *आरोपियों के कब्जे से 08 नग सबमर्सिबल पंप कुल किमती लगभग 01 लाख रुपये किया गया बरामद*।
🔷 *आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही*।

⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी रनदीप सिंह छाबड़ा साकिन मायापुर अम्बिकापुर का दुकान छाबड़ा एग्रो एंड मशीनरी एजेंसी स्कूल रोड़ अम्बिकापुर मे स्थित हैं जिसका प्रार्थी संचालन करता हैं, दुकान संचालक द्वारा दिनांक 07/06/24 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के दुकान मे काम करने वाले कृष्णा उर्फ़ सोनू, जीतू सिंह एवं ईश्वर राजवाड़े द्वारा प्रार्थी के दुकान मे काम करने के दौरान 08 नग सबमर्सिबल पंप की चोरी कर ली गई हैं, प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 380/24 धारा 381, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया, पूछताछ मे आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) कृष्णा उर्फ़ सोनू सारथी उम्र 25 वर्ष साकिन मजीरा जयनगर जिला सूरजपुर (02) जितू सिंह उर्फ़ जितेंद्र सिंह उम्र 19 वर्ष साकिन कुसमी बलरामपुर (03) ईश्वर राजवाड़े उम्र 32 वर्ष साकिन मदनपुर थाना जयनगर जिला सूरजपुर का होना बताया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर दुकान मे संचालक के नही रहने के दौरान कुल 08 नग सबमर्सिबल पंप की चोरी करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के अग्रिम पूछताछ करने पर चोरी किये गए सबमर्सिबल पंप मे से 03 नग सबमर्सिबल पंप कृष्णा उर्फ़ सोनू सारथी द्वारा घर मे उपयोग किया जाना बताया जो आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया, 02 नग सबमर्सिबल पंप ईश्वर राजवाड़े के कब्जे से जप्त किया गया, 03 नग सबमर्सिबल पंप श्रीराम राजवाड़े साकिन मजीरा जयनगर कों बेचना बताया, आरोपियों के निशानदेही पर मामले मे शामिल खरीददार आरोपी श्रीराम राजवाड़े कों पकड़कर पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा 03 नग चोरी का सबमर्सिबल पंप आरोपियों से खरीदना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के कब्जे से 03 नग सबमर्सिबल पम्प जप्त किया गया एवं खरीददार आरोपी श्रीराम राजवाड़े उम्र 29 वर्ष साकिन मजीरा जयनगर जिला सूरजपुर कों गिरफ्तार कर मामले मे धारा 411 जोड़कर मामले के 04 आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे भेज जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह,प्रधान आरक्षक देवनारायण नेताम आरक्षक उपेंद्र सिंह, विवेक राय, लालबाबू शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *