September 24, 2024

राजस्थान-उदयपुर में यूडीए ने 50 करोड़ की सरकारी जमीन कराई खाली, छह घंटे बुलडोजर चलाकर भूमाफिया के अवैध निर्माण तोड़े

0

उदयपुर.

लोकसभा चुनाव समाप्त होने के साथ उदयपुर विकास प्राधिकरण यानी यूडीए ने शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ शुक्रवार से अभियान शुरू कर दिया। यूडीए ने एक ही दिन में छह घंटे बुलडोजर चलाकर 50 करोड़ की सरकारी जमीनें कब्जा मुक्त कराईं। यूडीए कमिश्नर राहुल जैन ने बताया कि 10 हजार वर्गफीट का एक भूखंड और छह हजार वर्गफीट के दूसरे भूखंड भूमि माफिया ने अपनी निजी प्रॉपर्टी बना ली थी।

10 हजार वर्गफीट भूखंड पर रिसोर्ट और 6 हजार वर्गफीट पर होटल बनाने के काम चल रहे थे। गुजराती समाज को रियायती दर पर आवंटित 20 हजार वर्गफीट भूमि पर भी माफिया ने कब्जा कर बाउंड्री और कमरों का निर्माण कर लिया था। यह भूखंड भी कब्जा मुक्त करा गुजराती समाज के अध्यक्ष और सचिव को सुपुर्द किया गया। यूडीए ने अतिक्रमण निरोधक कार्रवाई जोन तीन की उपायुक्त इंदुबाला राजावत की मौजूदगी में हुई। कार्यपालक मजिस्ट्रेट सुरेश मेहता और तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा करवाई के दौरान मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *