November 28, 2024

छत्तीसगढ़ में इस साल 71 मुठभेड़ में 123 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

0

जगदलपुर/बस्तर.

छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। साल 2024 बस्तर पुलिस के लिए काफी अच्छा जा रहा है। जिसमें पुलिस ने इन पांच माह के अंतराल में पुलिस और नक्सलियों के बीच 71 बार मुठभेड़ हुआ। जिसमें पुलिस टीम हर बार नक्सलियों के ऊपर भारी पड़ी। पुलिस ने इन पांच माह में 123 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। जबकि 136 के लगभग हथियार जब्त हुए हैं। इन सभी बातों को बस्तर रेंज आईजी पी सुंदरराज ने शनिवार को पत्रवार्ता के दौरान जानकारी दी।

आईजी सुंदरराज पी ने आगे बताया कि छह जून को जिला नारायणपुर, दन्तेवाड़ा, बस्तर एवं कोन्डागांव के सीमावर्ती क्षेत्र में पूर्वी बस्तर डिवीजन के नक्सली कैडर एवं PLGA  कंपनी नंम्बर 6 के नक्सली कैडरों की सूचना पर टीम भेजा गया था। सात जून की दोपहर भटबेड़ा- बट्टेकाल और छोटेटोंडेबेड़ा के जंगल में नक्सलियों द्वारा जवानों के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग की गई। पुलिस पार्टी भी फायरिंग करने लगी, रूक-रूक कर अलग-अलग टीमों के साथ दिन भर मुठभेड़ हुई। खुद को घिरता देखकर नक्सली जान बचाकर घने जंगलों और पहाड़ियों की आड़ लेकर भाग निकले। फायरिंग बंद होने पर सभी टीमों ने अपने-अपने दिये गये क्षेत्र में सर्चिंग करने पर घटनास्थल से अलग-अलग स्थानो से कुल छह वर्दीधारी नक्सलियो का शव और शव के पास से 2 नग 303 रायफल, (1 मैग्जीन 4 राउण्ड चार्जर सहित 10 कुल 14 ) 1 नग 315 बोर रायफल, 1 नग बीजीएल लांचर, 3 नग 12 बोर रायफल तथा 10 नग बीजीएल सेल, 12 बोर का पोच 2 नग, तथा एसएलआर मैग्जीन 1 ,एसएलआर राउण्ड 2 नग,  जिंदा कुकर बम लगभग डेढ किलो वजनी 100 मीटर वायर सहित , 5 नग पिट्ठू बैग, मल्टीमीटर 1 नग, प्लास्टिक विस्फोटक एवं भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, दवाईयां सहित अन्य नक्सली सामान बरामद किया।

मारे गये नक्सलियों के नाम –
– मसिया उर्फ मेसिया मंडावी, जो थाना किस्टाराम के मरकागुड़ेम का रहने वाला था। 8 लाख का इनाम था।
– रमेश कोर्राम उर्फ बोंजा, जो तोयर थाना मारडूम हाल मंदोड़ा करलाभाट थाना छोटेडोंगर का रहने वाला था। जिसके ऊपर 8 लाख का इनाम था।
– सन्नी उर्फ सुंदरी, जो वट्टेकाल दक्षिण बस्तर का रहने वाला था। इसके ऊपर भी पुलिस ने 8 लाख का इनाम रखा था।
– सजन्ती पोयाम, निवासी वट्टेकाल दक्षिण बस्तर, 8 लाख का इनाम था।
– जयलाल सलाम उर्फ सैता, जो छोटे फरसगांव का रहने वाला था। सिर पर 5 लाख का इनाम था।
– जननी उर्फ जन्नी जो आदेरबेड़ा के थाना ओरछा का रहने वाला था। एक लाख का इनाम था।

ये जवान हुए मुठभेड़ में घायल –
– एएसआई कचरू राम कोर्राम, उम्र 45 साल
– आरक्षक मंगलू राम कुमेटी उम्र 47 साल
– आरक्षक भारत सिंह धरल 2

5 माह के है ये आंकड़े –
बस्तर रेंज आईजी सुन्दरराज पी द्वारा बताया गया कि बस्तर संभाग में पांच माह में कुल 71 बार मुठभेड़ हुई। इस दौरान 123 नक्सलियों के शव और 136 हथियार बरामद हुए हैं।  पांच माह में अब तक 399 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *