November 28, 2024

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में मैच जिताऊ प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह की हर जगह तारीफ हो रही

0

नई दिल्ली
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में मैच जिताऊ प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह की हर जगह तारीफ हो रही है। कोई उन्हें भारतीय क्रिकेट के इतिहास का सफेद गेंद का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बता रहा है तो कोई उन्हें सबसे बड़ा मैच विजेता बता रहा है। बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ 119 रनों को डिफेंड करते हुए अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 14 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए। उनके यह तीन विकेट भारत के लिए काफी अहम थे, बुमराह ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम समेत मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद का शिकार किया।
 
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के बाद इरफान पठान ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के इतिहास का सफेद गेंद का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा, "कमेंट्री बॉक्स में, जसप्रीत बुमराह के आखिरी दो ओवर फेंकने से पहले, मैंने कहा कि वह भारतीय बैंक हैं। वह बहुत सुरक्षित हैं। वह इतने महान गेंदबाज हैं कि आप जानते हैं कि जब भी वह गेंदबाजी करने आएंगे, वह उन लाइनों और लेंथ से गेंदबाजी करेंगे जो भारतीय टीम को खेल में बनाए रखेंगे।"

पठान ने आगे कहा, "यह एक विशेष योग्यता है। वह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ सफेद गेंद के गेंदबाज हैं और यही बात है। कोई भी उनके करीब नहीं आता।"

 वहीं मोहम्मद कैफ ने बुमराह को लेकर लिखा कि फॉर्मेट चाहे कोई सा हो, सिचुएशन चाहे जैसी हो, बुमराह सबसे बड़े मैच विनर है। इस कैप्शन के साथ कैफ ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, वर्ल्ड क्रिकेट में कोई बुमराह का बी 'भी' नहीं है।

बता दें, भारत के 119 रनों के सामने पाकिस्तान 113 ही रन बना पाया। भारत ने यह मुकाबला 6 रनों से जीता। बुमराह को उनकी लाजवाब गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और इन दोनों ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बुमराह ही रहे हैं। पाकिस्तान से पहले आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में बूम-बूम ने यह अवॉर्ड जीता था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *