September 25, 2024

राजस्थान-अलवर में पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन, जलदाय विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

0

अलवर.

शहर के वार्ड 36 अलकापुरी व फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के लोगों ने जलदाय विभाग के पंप हाउस पर पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगाए। लोगों ने कहा कि जब तक उनकी पानी की समस्या का हल नहीं हो जाता, वे अपना विरोध जारी रखेंगे।

विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि अलकापुरी कॉलोनी में वैसे तो करीब 2 साल से पानी की समस्या है लेकिन गर्मियों में यह समस्या विकट हो जाती है और चार दिन में केवल एक बार पानी आता है, उसका भी कोई समय निर्धारित नहीं है। पूरे शहर में अवैध कनेक्शन हुए पड़े हैं और जलदाय विभाग ने शिकायतों के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। क्षेत्र की पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में पूरा क्षेत्र टैंकरों पर आश्रित है। लोगों ने कहा कि समय रहते जलदाय विभाग अगर उनकी पेयजल समस्या का निस्तारण नहीं करेगा तो आगे समस्या विकट होगी और विरोध प्रदर्शन ही एकमात्र साधन बचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed